उत्तरप्रदेश: बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

उत्तरप्रदेश में पुलिस की कार्यशैली पर विपक्ष बहुत सवाल खड़े कर रहा है. एक तरफ उत्तरप्रदेश पुलिस बदमाशों के एनकाउंटर कर रही है और दूसरी तरफ आम लोगों की बदमाश खुलेआम हत्या कर रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 11, 2020, 10:23 AM IST
    • पहले भी भाजपा नेताओं को निशाना बना चुके हैं बदमाश
    • संजय खोखर की हत्या से स्थानीय निवासी नाराज
उत्तरप्रदेश: बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया है कि इस वारदात को तीन अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय खोखर मॉर्निंग वॉक पर अपने खेत के लिए निकले थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले कई दृष्टिकोण से जांच करनी चाहिए क्योंकि इस हत्या में कोई राजनीतिक साजिश भी हो सकती है.

पहले भी भाजपा नेताओं को निशाना बना चुके हैं बदमाश

उल्लेखनीय है कि बागपत में पहले भी भाजपा नेताओं को कुछ बदमाश निशाना बना चुके हैं. तब दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और गोलियां चली थीं. बागपत में जून में दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने थाना रमाला क्षेत्र के बसौली गांव में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता पद्म कश्यप के भाई के साथ चक्की पर 20 किलो आटे की तोल को लेकर विवाद हुआ था. बदमाशों ने भाजपा नेता पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी.

क्लिक करें- कोरोना वायरस की चपेट में आये शायर राहत इंदौरी

संजय खोखर की हत्या से स्थानीय निवासी नाराज

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद से स्थानीय निवासी पुलिस की कार्यशैली पर बहुत नाराज हैं और लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बागपत में छपरौली थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही हुई इस वारदात से सभी सकते में हैं.

परिजन बताते हैं कि संजय खोखर मंगलवार सुबह अकेले टहलने के लिए घर से निकले थे. उसी दौरान हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया. प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा नेताओं की हत्या होना अनेक सवालों को जन्म देता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़