लखनऊ: उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया है कि इस वारदात को तीन अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय खोखर मॉर्निंग वॉक पर अपने खेत के लिए निकले थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
Baghpat: Former BJP district president Sanjay Khokhar shot dead by unidentified men in Chhaprauli area, earlier today.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2020
लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले कई दृष्टिकोण से जांच करनी चाहिए क्योंकि इस हत्या में कोई राजनीतिक साजिश भी हो सकती है.
पहले भी भाजपा नेताओं को निशाना बना चुके हैं बदमाश
उल्लेखनीय है कि बागपत में पहले भी भाजपा नेताओं को कुछ बदमाश निशाना बना चुके हैं. तब दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और गोलियां चली थीं. बागपत में जून में दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने थाना रमाला क्षेत्र के बसौली गांव में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता पद्म कश्यप के भाई के साथ चक्की पर 20 किलो आटे की तोल को लेकर विवाद हुआ था. बदमाशों ने भाजपा नेता पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी.
क्लिक करें- कोरोना वायरस की चपेट में आये शायर राहत इंदौरी
संजय खोखर की हत्या से स्थानीय निवासी नाराज
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद से स्थानीय निवासी पुलिस की कार्यशैली पर बहुत नाराज हैं और लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बागपत में छपरौली थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही हुई इस वारदात से सभी सकते में हैं.
परिजन बताते हैं कि संजय खोखर मंगलवार सुबह अकेले टहलने के लिए घर से निकले थे. उसी दौरान हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया. प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा नेताओं की हत्या होना अनेक सवालों को जन्म देता है.