मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नाम पर फर्जीवाड़ा, 13 लोगों पर मुकदमा

पूरी दुनिया में इस समय आवाज उठ रही है कि जिस तरह अयोध्या को आक्रमणकारियों के चंगुल बाहर निकाला गया वैसे ही मथुरा से भी विदेशी आक्रांताओं की निशानी मिटाई जाए.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2020, 11:10 AM IST
    • 13 लोगों पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज
    • श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मन्दिर निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नाम पर फर्जीवाड़ा, 13 लोगों पर मुकदमा

लखनऊ: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस बीच कई लोग आवाज उठा रहे हैं कि मथुरा पर भी विदेशी आक्रमणकारियों ने हमला किया था और भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को दूषित किया था. वहां आज भी आक्रमणकारियों के निशान मौजूद हैं. अतः अयोध्या की तरह मथुरा को भी मुक्त कराया जाय. इस भावना को खिलवाड़ बनाते हुए कुछ लोगों ने धोखाधड़ी का खेल शुरू कर दिया लेकिन समय रहते पुलिस ने उनका फंडाफोड़ कर दिया.

13 लोगों पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी करने को लेकर 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में एक भगवताचार्य भी शामिल है. मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है.

क्लिक करें- दिल्ली को दहलाने की ISIS की साजिश नाकाम, पुलिस ने धर दबोचा आतंकी

बताया गया है 13 लोगों ने गुमराह करने और पैसे वसूलने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की तरह ही एक ट्रस्ट बना लिया था और इसके नाम पर नए मन्दिर निर्माण के लिए चंदा वसूलते थे.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मन्दिर निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा

कई ऐसे असामाजिक तत्व होते हैं जो पवित्र काम के नाम पर अपने नापाक मंसूबे पूरे करने की चेष्टा करते हैं. ऐसे अधर्मियों की वजह से सभी को बदनामी झेलनी पड़ती है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि को आक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने का संकल्प एक महान कार्य है लेकिन इसके नाम पर धोखाधड़ी करना बहुत ही निंदनीय है.

क्लिक करें- गणेश चतुर्थीः कलाकारों की सजीव कल्पना, देखिए कैसे कर रहे हैं श्रीगणेश कोरोना का अंत

इन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई भी भगवान के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की हिम्मत न कर सके. एफआईआर दर्ज कराने वाले कपिल शर्मा ने बताया कि यहां श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट है, जो 1944 से इस क्षेत्र के नवीनीकरण की जिम्मेदारी संभाल रहा है. कुछ लोगों ने पैसा कमाने के लिए इस झूठ और फ्रॉड का सहारा लिया था. अब पुलिस उन्हें अब कड़ा सबक सिखाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़