Bad News: Websites के जरिए कर रहे थे Date, लाखों के निजी Data हुए Hack

vpnMentor की एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि इन Websites के एक लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा एक अनजान हैकर को मिल गया है. इस हैकिंग के लिए हैकर ने  Mailfire कंपनी के डेवलप किए गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 15, 2020, 05:14 PM IST
    • Dating Websites के एक लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा एक अनजान हैकर को मिला
    • लीक के कारण Users की पहचान के चोरी होने, ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खतरा काफी बढ़ गया है
Bad News: Websites के जरिए कर रहे थे Date, लाखों के निजी Data हुए Hack

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commers) का प्रयोग तो लोग बहुतायत में कर ही रहे हैं. कोरोना काल में इस ओर नए लोगों ने भी रुख किया है. इसके साथ ही अडल्ट डेटिंग वेबसाइट (Dating websites) के यूजर्स भी काफी बढ़े हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो संभल जाइये,

आपके लिए बुरी खबर है. सामने आया है कि इस तरह की वेबसाइट्स (Websites) के लाखों यूजर्स (Users) का डेटा (Data) हैकर (Hacker) के हाथ लग गया है. रिसर्चर्स को इस डेटा लीक के बारे में 31 अगस्त को पता चला था. 

vpnMentor की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
vpnMentor की एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि इन Websites के एक लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा एक अनजान हैकर को मिल गया है. इस हैकिंग के लिए हैकर ने  Mailfire कंपनी के डेवलप किए गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है.

इसके जरिए दुनिया भर की 70 websites हैक की गई हैं. इससे उन लोगों के निजी डेटा का काफी नुकसान हो सकता है जो लोग डेटिंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं. 

हो सकती है ब्लैकमेलिंग, ऑनलाइन फ्रॉड के भी हो सकते हैं शिकार
डेटा को एक अनसिक्यॉर्ड इलास्टिसर्च सर्वर के जरिए लीक किया गया है. इस लीक के कारण Users की पहचान के चोरी होने, ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खतरा काफी बढ़ गया है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि लीक हुए डेटा का साइज 882.1GB है.

लीक डेटा में नोटिफिकेशन कॉन्टेंट, PII डेटा, प्राइवेट मेसेज, ऑथेंटिकेशन टोकन और लिंक के साथ ही ईमेल कॉन्टेंट भी शामिल हैं. 

इन देशों के User का सबसे अधिक नुकसान
मेलफायर ने सर्वर में हई इस गड़बड़ी की पूरी जिम्मेदारी ली है. रिसर्चर्स की जांच में सामने आया है कि 882.1जीबी डेटा हैक किया गया है. इसमें 96 घंटे में भेजे गए 6.6 करोड़ नोटिफिकेशन्स के 32 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड शामिल हैं.

इस डेटा लीक में जिन देशों के यूजर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है उनमें ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, यूके, अमेरिका और पोर्तुगाल समेत कई और देश शामिल हैं. 

यह भी पढ़िए-रेलवे की वेबसाइट में सेंधमारी कर दे रहे थे कन्फर्म टिकट, बड़े पैमाने पर हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग न्यूज़