दान से हो सकता है नुकसान! मिलती है मोह से मुक्ति, दूर होते हैं कष्ट

आपने अब तक दान से होने वाले फायदे के बारे आपने सुना होगा. क्या आप ये जानते है दान करने से आपको नुकसान भी हो सकता है. आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि किस राशि के व्यक्ति को कौन-से दान से हो सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2022, 07:10 AM IST
  • अलग-अलग वस्तुओं के दान का प्रभाव
  • क्या-क्या दान करना होगा सबसे उत्तम?
दान से हो सकता है नुकसान! मिलती है मोह से मुक्ति, दूर होते हैं कष्ट

नई दिल्ली: हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है. दान देने से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं. दान एक ऐसा कार्य है, जिसके जरिए हम न केवल धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु, रक्षा और सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व है. दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है.

वृथा वृष्टि: समुद्रेषु वृथा तृप्तेषु भोजनम् . वृथा दानम् धनाढ्येषु वृथा दीपो दिवाऽपि…

दान देने से कट जाते हैं कई दोष

अन्नदान, वस्त्रदान, विद्यादान, अभयदान और धनदान, ये सारे दान इंसान को पुण्य का भागी बनाते हैं. किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सांसारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता है. हर तरह के लगाव और भाव को छोड़ने की शुरुआत दान और क्षमा से ही होती है.

श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि परहित के समान कोई धर्म नहीं है और दूसरों को कष्ट देने के समान कोई पाप नहीं है.

अलग-अलग वस्तुओं के दान का प्रभाव

अलग -अलग वस्तुओं के दान से अलग-अलग समस्याएं दूर होती हैं, लेकिन बिना सोचे-समझे गलत दान से आपका नुकसान भी हो सकता है. कई बार गलत दान से अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो वेदों में भी लिखा है कि सैकड़ों हाथों से कमाना चाहिए और हजार हाथों वाला होकर दान करना चाहिए.
अलग-अलग वस्तुओं के दान से कैसे संवरता है

जानिए जीवन और कौन-सी चीजों का दान करना आपके लिए सबसे उत्तम होगा.

अनाज का दान
- अनाज का दान करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता
- अनाज का दान बिना पकाए हुए करें तो ज्यादा अच्छा होगा

धातुओं का दान

- धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही करें
- यह दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की गई चीज का प्रयोग करें
- धातुओं का दान करने से आई हुई विपत्ति टल जाती है

वस्त्रों का दान

- वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति हमेशा उत्तम रहती है
- उसी स्तर के कपड़ों का दान करें, जिस स्तर के कपड़े आप पहनते हैं
- फटे पुराने या खराब वस्त्रों का दान कभी भी न करें

किस राशि के व्यक्ति को कौन-से दान से हो सकता है नुकसान

- मेष- सूर्य का दान न करें, मीठी चीज़ों के दान से बचें
- वृष- शनि का दान न करें, लोहा दान न करें
- मिथुन- शुक्र का दान न करें, हरी चीज़ों के दान से बचें
- कर्क- चन्द्रमा का दान न करें, सोने के दान से बचें
- सिंह- मंगल का दान न करें, भूमि या मिट्टी की चीजों के दान से बचें
- कन्या- बुध का दान न करें, दूध के दान से बचें
- तुला- शनि का और काली चीजों का दान कभी ना करें
- वृश्चिक- मंगल का और पीली चीजों का दान न करें
- धनु- सूर्य का और मीठी चीजों का दान कभी न करें
- मकर- शुक्र का और तेल का दान न करें
- कुंभ- शनि का और हरी चीजों का दान कभी न करें
- मीन- मंगल का और लाल चीजों का दान न करें.

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जिस इंसान को दान करने में आनंद मिलता है, उसे ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होती है क्योंकि देना इंसान को श्रेष्ठ और सत्कर्मी बनाता है. अगर आप भी अपने भीतर की सच्ची खुशी को महसूस करना चाहते हैं तो जरूरतमंदों को दान करिए. इससे आपको अद्भुत आत्मसुख मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- Daily Panchang: मंगलवार को करें ये पाठ, दरिद्रता से मिलेगा छुटकारा; जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़