Mahashivratri 2023 Date: महाशिवरात्रि 2023 कब है 18 या 19 फरवरी? यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि

Mahashivratri 2023 Date: महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 19 फरवरी 2023 को  शाम 04 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2023, 05:57 PM IST
  • महाशिवरात्रि का महत्व
  • महाशिवरात्रि की कथा
Mahashivratri 2023 Date: महाशिवरात्रि 2023 कब है 18 या 19 फरवरी? यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि

Mahashivratri 2023 Date महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. यह दिन भगवान शिव को समर्पित है. इसमें बस कुछ ही दिन बचे हैं. शिवरात्रि पर उपवास करना अत्यंत शुभ माना जाता है.  इस दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार महाशिवरात्रि की तारीख लेकर लोग थोड़े कन्फ्यूज हैं. कुछ लोग 18 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाने का बात कर रहे हैं तो कुछ लोग 19 फरवरी बता रहे हैं. 

महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 19 फरवरी 2023 को  शाम 04 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है. इसलिए इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी, 2023 को मनाया जाएगा. 

महाशिवरात्रि का महत्व (Maha Shivratri 2023 Date)

महा शिवरात्रि का महत्व हिंदू पौराणिक कथाओं और कई किंवदंतियों के साथ जुड़ा हुआ है. एक पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने देवताओं और राक्षसों द्वारा समुद्र मंथन के दौरान उत्पन्न विष पीकर दुनिया को अंधकार और अज्ञान से बचाया था. इस घटना को बुराई पर भगवान शिव की जीत के तौर पर मनाया जाता है.

महाशिवरात्रि की कथा
महा शिवरात्रि से जुड़ी एक अन्य कथा भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन की है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन, भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. उनका मिलन सार्वभौमिक आत्म (परमात्मा) के साथ व्यक्तिगत आत्म (जीवात्मा) के मिलन का प्रतिनिधित्व करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Neelam Ratna: इन लोगों के लिए बेहद लकी होता है नीलम, पहनते ही चमकने लगती है किस्मत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़