Surya Grahan 2022: ग्रहण के बाद बुरे असर से बचने के लिए जरूर करें ये उपाय

Surya Grahan 2022: हिंदू धर्म में ग्रहण के समय कुछ कार्यों को वर्जित माना गया है. क्योंकि सूतक या सूतक काल एक ऐसा अशुभ समय होता है, जिसमें कुछ विशेष कार्य करने की मनाही होती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2022, 01:42 PM IST
  • ग्रहण के बाद बुरे असर से बचने के उपाय
  • ग्रहण काल के बाद गायत्री मंत्र का पाठ करें
Surya Grahan 2022: ग्रहण के बाद बुरे असर से बचने के लिए जरूर करें ये उपाय

नई दिल्ली. आज यानी 25 अक्टूबर मंगलवार को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. हिंदू परंपराओं के तहत ग्रहण को एक अशुभ घटना माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण का लोगों के जीवन पर कई तरह से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भी सूतक नियमों का पालन करना चाहिए. 

आंशिक सूर्य ग्रहण आज शाम लगभग 4.28 बजे शुरू होगा और शाम 5.28 बजे तक रहेगा. वहीं, ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक समय शुरू हो चुका है. आज हम आपको ग्रहण के बाद बुरे असर से बचने के लिए कुछ जरूरी उपाय बताने जा रहा है.

ग्रहण के बाद बुरे असर से बचने के उपाय

1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल खत्म होते ही घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करनी चाहिए. ऐसा करने से माना जाता है कि घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.

2. ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद स्नान अवश्य करना चाहिए. घर के मंदिर को भी गंगाजल से शुद्ध करना न भूलें.

3. ग्रहण के समय पहने हुए वस्त्रों को स्नान करने के बाद बदल लेना चाहिए.

4. ग्रहण के बुरे असर से बचने के लिए ग्रहण खत्म होने के बाद गरीबों को भोजन करवाएं या जरूरतमंदों को दान दें.

5. ग्रहण खत्म होने के बाद भगवान शिव की आराधना करना अच्छा माना जाता है. इसके अलावा ग्रहण खत्म होने के बाद गाय को हरी घास पक्षियों को दाना देने से भी पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

6. इस दिन सभी राशि वालो को शनि जयंती पर शनि के उपाय करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन शनि देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करना उत्तम माना गया है. इस दिन सरसों का तेल, काली उड़द की दाल, काले तिल आदि का दान करना अच्छा माना गया है.

7. ग्रहण काल के बाद गायत्री मंत्र का पाठ करना चाहिए.

8. अपने इष्ट और कुल देवी का सिमरन करना है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Surya Grahan 2022: भारत में कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानें अपने शहर में ग्रहण का समय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़