Rakshabandhan: भाई की कलाई पर आज बहनें बांधेंगी प्यार का बंधन, जानें कब से कब तक है भद्राकाल का समय और शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन आज यानि  कि 19 अगस्त है और यह श्रवण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है . यह दिन भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है और इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. आज के दिन भद्रकाल दोष लग रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 19, 2024, 07:29 AM IST
Rakshabandhan: भाई की कलाई पर आज बहनें बांधेंगी प्यार का बंधन, जानें कब से कब तक है भद्राकाल का समय और शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan 19 August Bhadrakal dosh 2024: रक्षाबंधन आज यानि  कि 19 अगस्त है और यह श्रवण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है . यह दिन भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है और इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. आज के दिन भद्रकाल दोष लग रहा है. शास्त्र की जानकारी के मुताबिक भद्रा में राखी नहीं बाँधी जाती यह अशुभ माना जाता है और भद्रा में राखी बाँधने से अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त क्या है और आज एक दिन कब से कब तक भद्राकाल दोष लग रहा है.

राखी बांधने  का शुभ मुहूर्त 
आज यानी कि अगस्त 2024 को सोमवार का दिन है. आज सावन का आखिरी सोमवार भी है. ज्योतिष पंचांग के अनुसार सोमवार को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक भद्रा रहेगी।  भद्रा का निवास पाताल में है और दोपहर बाद 1:31 से  रात्रि 09:07 तक रहेगा.

अशुभ भद्राकाल 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्राकाल को अशुभ समय बताया गया है. बता दें कि भद्राकाल में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. इस दौरान कोई भी काम को करना अशुभ माना जाता है.

भद्राकाल
भद्राकाल - पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्रा की शुरुआत
भद्राकाल की समाप्ति - 19 अगस्त 2024 को दोपहर 1:30 पर
भद्रा मुख - 19 अगस्त को प्रातः 10:53 से दोपहर 12:37 तक
भद्रा पूंछ - 19 अगस्त को प्रातः 09:51 से प्रातः 10:53 तक

रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले कुछ विशेष पूजा और अनुष्ठान करने चाहिए। यहाँ कुछ चरण दिए गए हैं.

1. स्नान और स्वच्छता: सबसे पहले स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें.

2. पूजा स्थल तैयार करें: एक स्वच्छ और शांत स्थान पर पूजा स्थल तैयार करें.

3. दीपक जलाएं: दीपक जलाकर भगवान का आह्वान करें.

4. भाई को आसन पर बैठाएं: भाई को पूजा स्थल पर आसन पर बैठाएं.

5. तिलक लगाएं: भाई के माथे पर तिलक लगाएं.

6. राखी बांधें: राखी बांधने से पहले भगवान का ध्यान करें और प्रार्थना करें.

7. आरती करें: राखी बांधने के बाद आरती करें और मिठाई खिलाएं.

8. दान करें: रक्षाबंधन के दिन दान करना शुभ माना जाता है.

इन चरणों का पालन करके आप रक्षाबंधन की पूजा और अनुष्ठान कर सकते हैं.

Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़