नई दिल्ली: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, गणेश उत्सव का यह त्योहार करीब 10 दिन तक चलेगा और फिर बप्पा को विसर्जित कर दिया जाएगा. ऐसे में कई राशियों के जातकों पर बप्पा की विशेष कृपा बनी रहेगी. लेकिन हर राशि के जातकों को गणपति जी का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें खुश करना होगा. इसके लिए बस आपको बप्पा का पसंदीदा भोग चढ़ाना है. आइए, जानते हैं कि किस राशि के जातकों को कौनसा भोग चढ़ाना चाहिए.
मेष
मेष राशि पर इस बार बप्पा की कृपा रहने वाली है. बप्पा का अधिक स्नेह पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर बप्पा को छुआरा और गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं.
वृषभ
वृष राशि के लोगों को मिश्री या नारियल से बने लड्डू का भोग गणपति बप्पा को चढ़ाना चाहिए, इससे बप्पा का आशीर्वाद मिलेगा.
मिथुन
गणपति बप्पा को मूंग के लड्डू पसंद है. मिथुन राशि के जातकों को गणेश उत्सव के दौरान गणपति जी को मूंग के लड्डू चढ़ाने चाहिए.
कर्क
कर्क राशि के जातकों भगवान गजानंद का प्रिय भोजन मोदक, मक्खन या खीर का भोग अर्पित करना चाहिए.
सिंह
सिंह राशि के लोगों के लिए भी यह गणेश चतुर्थी शुभ साबित होगी. उन्हें गुड़ से मोदक बनाकर गणपति जी को चढ़ाने चाहिए.
कन्या
कन्या राशि के जातक भगवान गणेश को कोई-सा भी फल चढ़ा सकते हैं, साथ में किशमिश का भोग भी लगाना होता है.
तुला
तुला राशि के जातक बाधा से बचना चाहते हैं तो विघ्नहर्ता को मिश्री के लड्डू और और दो केले चढ़ाने चाहिए.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों को को गुड़ के लड्डू का भोग बप्पा को अर्पित करना चाहिए, यह उनके लिए शुभ साबित होगा.
धनु
धनु राशि के जातकों को भी भगवान गणपति को मोदक और दो केलों का भोग चढ़ाना होगा.
मकर
मकर राशि के जातकों पर विघ्नहर्ता की पहले से ही काफी कृपा है. ये तिल के लड्डू का भोग गणपति जी को चढ़ाएं.
कुंभ
कुंभ राशि के जातक बप्पा को गुड़ के बने लड्डू भोग के तौर पर चढ़ाएं, इससे गणेश जी काफी खुश होंगे.
मीन
मीन राशि के जातकों को गणपति जी को बेसन के बने लड्डू, केला और बादाम का भोग चढ़ाना चाहिए, ताकि उन पर गणपति की कृपा बनी रहे.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej: हरतालिका तीज व्रत आज, इतने बजे से है पूजन का अति उत्तम मुहूर्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.