नई दिल्लीः Somwar ke Upay: हिंदू धर्म शास्त्रों में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूरे तन-मन से आराधना करने से पर वे जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. भगवान शिव को भोलेनाथ और महादेव भी कहा जाता है.
सबसे भोले प्रवृत्ति के हैं भोलेनाथ
ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव सभी देवताओं में सबसे भोले प्रवृति के देवता हैं. इस वजह से कुछ खास उपायों को ध्यान में रख कर भगवान शिव की आराधना करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. भोलेनाथ की कृपा जिस पर पड़ जाती है, वह आजीवन दुखों और चिंता से छुटकारा पा जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपनाए जाने वाले कुछ टोटके के बारे में.
सोमवार को करें ये 8 टोटके
1. हिंदू धर्म शास्त्रों की मानें तो सोमवार के दिन पापों से मुक्ति पाने के लिए तिल और जौ अर्पित करना चाहिए.
2. सोमवार को भोलेनाथ को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल और मदार के फूल चढ़ाने से वे जल्दी खुश होते हैं.
3. सोमवार को सफेद रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
4. सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित है. इस दिन गरीब, असहाय लोगों को भोजन करवाने से घर में सदैव के लिए अन्नपूर्णा का वास होता है.
5. इस दिन नंदी की सेवा करने से भगवान शिव अपनी दया दृष्टि जल्द प्रदान करते हैं. मान्यता है कि नंदी भगवान शिव शंकर की बहुत प्रिय हैं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन-दौलत का वास होता है.
6. इस दिन प्रभु के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्रदान होती है.
7. इस दिन सूर्यास्त के समय किसी शिवालय में दीपदान करते हुए ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
8. इस दिन भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेहूं के आटे का बना भोग लगाना चाहिए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.