नई दिल्ली: Magh Maas 2024: माघ का महीना भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना माना गया है. 25 जनवरी से माघ स्नान और माघ मेला शुरू संगम तट पर श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ पड़ा है. हिंदू धर्म में माघ महीने को पवित्र माह माना जाता है. माघ के महीने को स्नान-दान का बहुत महत्वपूर्ण महीना माना गया है. माघ महीने में सूर्य देव, मां गंगा और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ऐसा मान्यता है कि इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य मिलता है. हिंदू धर्म में माघ महीने को पवित्र माह माना जाता है. इस महीने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं माघ माह में क्या करें और क्या न करें.
माघ के महीने में क्या करें
1. माघ माह में गंगा स्नान करने से पाप मिट जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है.
2. माघ के महीने में आप शनिवार को काले तिल का दान करें.
3. माघ के महीने में राहु दोष से मुक्ति के लिए कंबल का दान करें.
4. माघ के महीने में सभी दिनों में आप तुलसी की पूजा करें और गीता का पाठ करें. आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी.
5. माघ के महीने में सबुह देर तक नहीं सोना चाहिए और स्नान न करने से सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
6. माघ महीने में तिल और गुड़ का सेवन करना बहुत फायदेमंद साबित होता है.
माघ के महीने में क्या नहीं करें
1. माघ के महीने में कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिसे भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
2. माघ के महीने में मूली का सेवन नहीं करना चाहिए.
3. माघ के महीने में तामसिक भोजन नहीं खाना चाहिए.
4. माघ के महीने में असत्य और किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)