नई दिल्ली. Janmashtami 2022 Date & Shubh Muhurat श्री कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. यह दिन श्री कृष्ण के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई हैं, लेकिन लोगों के मन में इसकी तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है. कुछ लोगों का मानना है कि कृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त को पड़ रही है, जबकि कुछ 19 अगस्त को मनाने की बात कह रहे हैं.
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त और 19 अगस्त को मनाई जाएगी. इस बार अष्टमी तिथि 18 अगस्त को शाम 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी. द्वारिकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व 19 अगस्त को मनाई जाएगी.
जन्माष्टमी पर शुभ योग
इस वर्ष 18 और 19 अगस्त के दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. 18 अगस्त गुरुवार के दिन जन्माष्टमी पर अभिजीत मुहूर्त बन रहा है. यह 18 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही ध्रुव योग 18 अगस्त को रात 8 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त को रात 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगा.
जन्माष्टमी का व्रत के लाभ
ज्योतिश के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत जरूर करना चाहिए। इसके अलावा संतान प्राप्ति के लिए भी यह व्रत बेहद फलदायी माना गया है. इस दिन लड्डू गोपाल को झूला झुलानें और माखन-मिश्री का भोग लगाने से सुख-समृद्धि की प्रप्ति होती है.
यह भी पढ़ें- Astrology tips: इस दिन नाखून काटने से धन में होगी वृद्धि, जानें अलग-अलग दिनों पर नाखून काटने के फायदे-नुकसान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.