नई दिल्ली: Sawan Special: आपको बताते हैं कि भगवान शिव की पूजा करते समय किन-किन सावधानियों को बरतने की जरूरत हैं. क्योंकि अगर पूजा सही नहीं कर पाये तो वह निष्फल हो जाता है.
शिव की पूजा के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
1. कभी भी तांबे के लोटे या बर्तन से शिव को दूध अर्पित नहीं करें. दूध हमेशा पीतल या चांदी के पात्र में ही डालें. तांबे में दूध डालने से वह दूध संक्रमित हो जाता है और जहर के समान जाता है.
2. शिवलिंग पर दूध, दही, शहद या कोई भी वस्तु चढ़ाने के बाद जल अवश्य चढ़ाएं. स्नान तभी पूर्ण होता है जब हमारी चढ़ाई वस्तु जल से पूरी तरह साफ कर दें.
3. बहुत से लोग शिवलिंग पर ही धूप या अगरबत्ती लगा देते हैं जोकि गलत है. उससे शिवलिंग पर गर्म राख गिरती है जिससे बचाव करना चाहिए.
4. शिवलिंग के ऊपर रखे कलश में कभी भी दूध ना डालें. उसमें सिर्फ साफ जल ही डालें ताकि शिवलिंग पर साफ जल चढ़ता रहे और स्नान होता रहे. सिर्फ रुद्राभिषेक के समय ही कलश में दूध डाल सकते हैं.
5. शिवलिंग पर कभी भी सिंदूर या रोली से टीका ना लगाएं. शिवलिंग पर सिर्फ चंदन का तिलक करें.
6. कुछ लोग शिवलिंग पर ही रुपये चढ़ा देते हैं जो अनुचित है.
7. कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ना करें. जिधर से जल बहता है उधर तक जाएं और वापस घूम जाएं.
8. बहुत से लोग मंदिरों में भगवान की मूर्ति के आगे लगे शीशे पर ही भोग लगा देते हैं.
9. शिव पर केतकी के पुष्प नहीं चढ़ाये जाते हैं.
10. शिवलिंग पर अभिषेक शंख से नहीं किया जाता है.
चमत्कारी उपाय से पूरी होगी मनोकामना
- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए तिल के तेल से अभिषेक कर मिठाई का भोग लगाएं शमी के फूल से शिवजी की पूजा करें.
- परिवार में प्रेमभाव बढ़ाने के लिए केसरयुक्त दूध से शिवजी का अभिषेक कर दही-चावल का भोग लगाएं. पीली सरसों और नागकेसर से पूजा करें.
- जिन कन्याओं के विवाह में किन्हीं परेशानियों की वजह से विलंब हो रहा हो तो उन्हें भी शिवरात्रि के दिन शिव एवं पार्वती का पूजन कर सोलह सोमवार के व्रत रखने चाहिए तथा रामचरित मानस वर्णित शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग का पाठ करना चाहिए.
- शनि की साढ़े साती या ढईया से प्रभावित जातकों को शिवलिंग का सरसों के तेल से अभिषेक करते हुए महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए.
- अनाज के दान से सुख समृद्धि,चीनी और घी के दान से मान सम्मान, ऐश्वर्य और पारिवारिक सुख, तिल के दान से आरोग्य,दीर्घायु एवं धन के दान से आकस्मिक आपदाओं से रक्षा होती.
इसे भी पढ़ें- Panchang 26 July 2022: मंगलवार को ऐसा करने से खत्म हो जाते हैं सारे कष्ट, जानिए शुभ मुहूर्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.