नई दिल्लीः Happy Dussehra Wishes Images Quotes: दशहरा या विजयादशमी शनिवार यानी 12 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दशहरे का त्योहार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन मनाए जाने वाले दशहरा त्योहार को लेकर पूरे देश में धूम रहती है. दशहरे पर रावण का पुतला दहन किया जाता है. साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला भी जलाया जाता है. अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक इस पावन दशहरे के अवसर पर आप अपने रिश्तेदारों, सगे-संबंधियों को इन संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरा का त्योहार
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Dussehra 2024)
2. बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीदों की आस
रावण की तरह आपके सारे दुख मिट जाएं
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Dussehra 2024)
3. ये दशहर आपके जीवन में लाए नई उमंग
जीवन में हो खुशियों का संचार
नहीं रहे जीवन में कोई दुख
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Dussehra 2024)
4. इस दशहरा आपके जीवन में खिले खुशियों के फूल
सफलता चूमे आपके कदम
आपका ना हो कभी दुखों से सामना
धन ही धन आए आपके घर
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Dussehra 2024)
5. दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Dussehra 2024)
6. बुराई का नाश हो
सुख का आवास हो
राम बसे आपके मन में
रावण कभी न आपके आसपास हो
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Dussehra 2024)
यह भी पढ़िएः Festival Trains: खुशखबरी! अब त्योहारों पर वंदेभारत और तेजस से जा सकेंगे घर, जानें शेड्यूल और टाइमिंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.