Ekadashi 2023: साल 2023 में कब और कितनी पड़ेगी एकादशी? यहां देखिए पूरी लिस्ट

Ekadashi Dates 2023: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पूर्णिमा के बाद 11वें दिन और अमावस्या के बाद 11वें दिन पड़ता है. एकादशी एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ ग्यारह होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार , हर महीने में दो एकादशियां पड़ती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2022, 02:31 PM IST
  • पुत्रदा एकादशी- 2 जनवरी 2023
  • मोक्षदा एकादशी- 22 दिसंबर 2023
Ekadashi 2023: साल 2023 में कब और कितनी पड़ेगी एकादशी? यहां देखिए पूरी लिस्ट

Ekadashi Dates 2023: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पूर्णिमा के बाद 11वें दिन और अमावस्या के बाद 11वें दिन पड़ता है. एकादशी एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ ग्यारह होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार , हर महीने में दो एकादशियां पड़ती हैं. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, भगवान राम ने कहा था कि यदि कोई व्यक्ति एकादशी का नियमित उपवास करता है, तो उसके सभी पाप दूर हो जाते हैं.

हिंदू  कैलेंडर के अनुसार, सभी एकादशी महत्वपूर्ण होती हैं, लेकिन वैकुंठ एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण एकादशी में से एक माना जाता है. आमतौर पर सालभर में कुल 24 एकादशी पड़ती है. लेकिन 2023 में कुल 26 एकादशी पड़ने वाली है. आइए जानते हैं कि किस दिन कौन सी एकादशी पड़ेगी.

एकादशी 2023 व्रत की लिस्ट

पौष मास, पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 2 जनवरी 2023
माघ मास, षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 18 जनवरी 2023
माघ मास, जया एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 1 फरवरी 2023
फाल्गुन  मास, विजया एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 16 फरवरी 2023
फाल्गुन  मास,आमलकी एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 3 मार्च 2023
चैत्र मास, पापमोचिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 18 मार्च 2023
चैत्र मास, कामदा एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 1 अप्रैल 2023
वैशाख मास, बरूथिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 16 अप्रैल 2023
वैशाख मास, मोहिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 1 मई 2023
ज्येष्ठ मास, अपरा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 15 मई 2023
ज्येष्ठ मास, निर्जला एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 31 मई 2023
आषाढ़, योगिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 14 जून 2023
आषाढ़, देवशयनी एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 29 जून 2023
सावन, कामिका एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 13 जुलाई 2023
सावन, पुत्रदा एकादशी- 27 अगस्त 2023
अधिक मास, पद्मिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 29 जुलाई 2023
अधिक मास, परम एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 12 अगस्त 2023
भाद्रपद, अजा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 10 सितंबर 2023
भाद्रपद, परिवर्तिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 25 सितंबर 2023
आश्विन, इंदिरा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 10 अक्टूबर 2023
आश्विन, पापांकुशा एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 25 अक्टूबर 2023
कार्तिक, रमा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 9 नवंबर 2023
कार्तिक, देवउठनी एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 23 नवंबर 2023
मार्गशीर्ष माह, उत्पन्ना एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 8 दिसंबर 2023
मार्गशीर्ष माह, मोक्षदा एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 22 दिसंबर 2023 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Pitra Dosh: पितृ दोष के कारण आ सकती है गर्भधारण में समस्या, निवारण के लिए करें ये उपाय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़