Thursday Upay: गुरुवार के दिन करें ये 6 उपाय, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

Thursday Upay: आज (4 मई) गुरुवार है. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है. देवी लक्ष्मी धन, वैभव, समृद्धि की देवी हैं. वहीं, भगवान विष्णु तीनों लोकों के स्वामी हैं. ऐसे में आज का दिन इनकी आराधना के लिए मुफीद माना गया है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : May 4, 2023, 09:22 AM IST
  • भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की करें पूजा
  • गुरुवार को करें ये छह उपाय
Thursday Upay: गुरुवार के दिन करें ये 6 उपाय, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

नई दिल्लीः Thursday Upay: आज (4 मई) गुरुवार है. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है. देवी लक्ष्मी धन, वैभव, समृद्धि की देवी हैं. वहीं, भगवान विष्णु तीनों लोकों के स्वामी हैं. ऐसे में आज का दिन इनकी आराधना के लिए मुफीद माना गया है. 

भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की करें पूजा
मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की सच्चे मन से आराधना करने पर जीवन की हर एक परेशानियां खत्म हो जाती हैं और धन-वैभव की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ खास टोटकों के बारे में जिनकी मदद से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. 

गुरुवार को करें ये छह उपाय
1. सबसे पहले गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठें और अपनी नृत्य क्रियाओं से निवृत होने के बाद केले के पेड़ में भीगी हुई चने की दाल और एक गुड़ की डली डालें. लगातार 5 गुरुवार तक ऐसा करने से धन से जुड़ी तमाम दिक्कतें खत्म होती हैं. साथ ही सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
2. इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. साथ ही पीले फूल, चने की दाल के साथ गुड़ अर्पित करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. 
3. गुरुवार की शाम को एक गुड़ की डली के साथ 7 साबुत हल्दी की गांठ और एक रुपये के सिक्के को एक पीले कपड़े में बांधकर किसी अज्ञात जगह फेंक दें. मान्यता है कि इससे अधूरी मनोकामना जल्द पूरी होती है.
4. गुरुवार के दिन घर में झाड़ू-पोछा न लगाएं. इससे धन की देवी नाराज होती हैं. 
5. गुरुवार के दिन केले के पेड़ के पास दीये जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं. 
6. इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. इन तमाम उपायों को हर बृहस्पतिवार के दिन अपनाने से आपके जीवन में अपार धन लाभ की प्राप्ति होती है. 

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang: नरसिंह जयंती आज, 4 मई के पंचांग में जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल का समय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़