नई दिल्ली: Daily Panchang: आज वरद चतुर्थी है. सनातन धर्म में प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायकी और वरद चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा विधि पूर्वक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती. इस दिन गणेशजी की पूजा से नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है.
दोपहर में पूजा अधिक पुण्यदायी
भगवान गणेश की पूजा के लिए दोपहर का समय अच्छा माना गया है. सुबह स्नान के पश्चात सूर्य देवता को नमस्कार करके इस व्रत का संकल्प लेना चाहिए.
इस दिन गणेश जी की पूजा में लाल रंग के वस्त्र धारण करें. पूजा से पहले एक चौकी पर नया लाल वस्त्र बिछाकर उस पर गणपति की प्रतिमा स्थापित करें. भगवान का आचमन करके उन्हें दूर्वा, सिंदूर और पुष्प अर्पित करें. उसके पश्चात भगवान श्रीगणेश की आरती करें.
आज का पंचांग
श्रावण - शुक्ल पक्ष- चतुर्थी तिथि - सोमवार
नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- परिघ योग
चंद्रमा का सिंह के उपरांत कन्या राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त – रवि योग 16:05 बजे तक, इस वक्त में नया काम शुरू करना शुभ माना जाता है.
राहु काल- 07.39 बजे से 09.17 बजे तक
त्योहार- वरद चतुर्थी, सावन का तीसरा सोमवार
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज सायंकाल से पूर्व शिवलिंग के समक्ष काले कपड़े की बत्ती बनाकर मिट्टी के पांच दीपक घी से प्रज्जलित करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें.
यह भी पढ़ें: शादी में आ रही अड़चन या जेब में नहीं टिक रहे रुपये तो करें ये आसान उपाय
यह भी पढ़ें: स्वप्न विज्ञान: आपने भी सपने में खुद को बूढ़े होते देखा है, जानें क्या है इसके पीछे छिपा संकेत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.