Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम

Chhath Puja 2022: छठ पूजा को चार दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया जाता है. 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरूआत हो रही है और 31 अक्टूबर को उषा अर्घ्य के साथ इसका समापन होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2022, 11:53 AM IST
  • मांसाहारी भोजन से परहेज करें
  • लहसुन और प्याज के सेवन से बचें
Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम

नई दिल्ली. छठ पर्व ऊर्जा के देवता भगवान सूर्य की आराधना के लिए मनाया जाता है. लोग इस त्योहार को बहुत ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाते हैं. व्रत करने वाली महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों की समृद्धि, सफलता और कल्याण के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना करती हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान सूर्य की पूजा करने से सभी रोगों का नाश हो जाता है.

छठ पूजा भले ही पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, गुजरात, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, मुंबई और गोवा में मनाया जाता है. छठ महापर्व को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया जाता है. इस दौरान व्रत करने वालों को कुछ बातों का ध्यान रखाना बेहद जरूरी होता है.

व्रत करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर क्या करें
- छठ पूजा के चारों दिनों में किसी भी शुभ अनुष्ठान में शामिल होने से पहले स्नान करें.
- सूर्य देव सूर्य की पूजा करें और अपने परिवार के बड़ों का आशीर्वाद लें.
- भोग या प्रसाद बनाने से पहले अपने हाथ-पैर अच्छे से साफ कर लें.
- भगवान सूर्य को दूध और जल अर्पित करें.
- प्रसाद से भरे सूप से छठी माता की पूजा करना शुभ माना जाता है.
- रात्रि में व्रत कथा सुनना न भूलें.
- व्रत के समापन पर आप शरबत पी सकते हैं और छठी माता को चढ़ाए जाने वाले भोग का सेवन कर सकते हैं.

Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर क्या न करें
- भगवान सूर्य और छठी माता को चढ़ाने से पहले प्रसाद का सेवन न करें.
- बिना हाथ धोए या नहाए पूजा के लिए बनाई गई किसी भी चीज को छूने से बचें.
- त्योहार के चारों दिन मांसाहारी भोजन से परहेज करें.
- छठ पूजा अनुष्ठानों और समारोहों के दौरान शराब या धूम्रपान का सेवन न करें.
- भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने में साधारण नमक का प्रयोग न करें.
- पूजा के लिए कभी भी पुरानी टोकरी का प्रयोग न करें.
- त्योहार के दौरान किसी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग न करें.
- छठ पूजा के दिनों में लहसुन और प्याज के सेवन से बचें.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: कब से है छठ पूजा? जानें नहाय-खाय और खरना की तारीख

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़