नई दिल्ली: Mahashivratri 2023 Wishes: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवराक्षि का त्योहार मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. शिवभक्ति में लीन भक्त मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उनका रुद्राभिषेक करते हैं. इस वर्ष 18 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. इस दिन आप भी अपनों को शुभकामनाएं जरूर भेजें
1. यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई उमंग आई है
फैली है जो सुगंध फिजाओं में
देखो मेरे महादेव की बारात आई है
2. शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको जिंदगी की एक अच्छी शुरुआत मिले
3. महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा
4. शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
आप पर कृपा बरसे बारम्बार
5. सजा है शक्ति का दरबार, आई है भोले बाबा की बारात,
शिव के चरणों में चढ़ रही है भांग, खुशियों में झूम रहा संसार.
6. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत.
7. अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया.
8. शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है,
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
9. तेरी चौखट पर सिर रख दिया है, भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूं, बुरा हूं मेरे भोले भंडारी, मुझको अपना बनाना पड़ेगा.
Happy Mahashivratri 2023
10. गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा
ये भी पढ़ें- Trigrahi Yog 2023: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा त्रिग्रही योग का निर्माण, इन लोगों की पलटेगी किस्मत