नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज स्कंद षष्ठी व्रत है. यह हर महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा की जाती है. उन्हें स्कंद नाम से भी जाना जाता है. संतान सुख की प्राप्ति के लिए भी यह व्रत काफी शुभ माना जाता है. भगवान कार्तकेय को दक्षिण भारत में मुरुगन रूप में पूजा जाता है. यह रूप देवताओं के सेनापति का है, जो पल भर में भक्तों की परेशानियां दूर कर देते हैं.
जानिए आज का पंचांग
तारीखः 21 सितंबर
वारः गुरुवार
तिथिः षष्ठी (दोपहर 2.15 बजे तक इसके बाद सप्तमी तिथि)
मासः भाद्रपद
पक्षः शुक्ल
नक्षत्रः अनुराधा (दोपहर 3.35 बजे तक इसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र)
करणः तैतिल (दोपहर 2.15 बजे तक इसके बाद वणिज करण)
योगः प्रीति योग (आधी रात 1.44 बजे तक इसके बाद आयुष्मान योग)
चंद्रमा का दिन-रात वृश्चिक राशि में संचरण
सूर्योदयः सुबह 6.08 बजे
सूर्यास्तः शाम 6.19 बजे तक
दिशाशूलः दक्षिण
विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत
चंद्रबल और ताराबल
ताराबलः अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
चंद्रबलः वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.34 बजे से 5.21 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.16 बजे से 3.05 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला सुबह 6.19 बजे से 6.43 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 6.08 बजे से 7.39 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 11.51 से 12.38 बजे तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
आज राहुकाल दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक रहेगा. यमगंड दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल सुबह 10.12 बजे से 11.01 बजे तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 3.05 बजे से 3.53 बजे तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िएः Aaj Ka Rashifal: मेष समेत इन राशियों के जातक आज बटोरेंगे धन, जानें 21 सितंबर का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.