होली पर मथुरा जा रहे तो इन 5 मंदिरों में दर्शन जरूर करें, कान्हा की भक्ति में सराबोर हो जाएंगे

Sumit Tiwari
Mar 19, 2024

ब्रज की होली

कहते है कि जैसी होली ब्रज में खेली जाती है वैसी पूरे देश में कही नहीं होती

न भूंले

अगर आप होली के समय मथुरा, वृंदावन घूमने जा रहे है. तो यहां पर इन जगहों पर जाना न भूंले

मात्र 4 घंटे

दिल्ली से आप आसानी से ट्रेन से मात्र 4 घंटे में पहुंचा जा सकता है. यहां से लगभग हर 1 से 2 घंटे में ट्रेनें उपलब्ध है.

कृष्णजन्म भूमि

सबसे पहले आप मथुरा में कृष्णजन्म भूमि देखने जाए. यहां आपको आकर्षक गुफा में घूमने को मिलेगा

बांके बिहारी मंदिर

वृंदावन का प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर राजस्थानी शैली में बना है. मंदिर में भगवान कृष्ण की छवि बच्चे के रूप में है.

रंगनाथ मंदिर

यह मंदिर भगवान कृष्ण के अवतार रंगनाथ जी को समर्पित है. यहां भगवान कृष्ण दूल्हे के रूप में मौजूद है.

प्रेम मंदिर

साल 2001 में बना ये मंदिर वर्तमान में फेमस मंदरों में से एक है. यहां पर आए दिन लाखों भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

द्वारिकाधीश मंदिर

मथुरा का द्वारिकाधीश मंदिर नगर के राजाधिराज बाज़ार में स्थित है. हर साल लाखों श्रृद्धालु सोने–चाँदी के हिंडोले देखने यहां आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story