कहते है कि जैसी होली ब्रज में खेली जाती है वैसी पूरे देश में कही नहीं होती
अगर आप होली के समय मथुरा, वृंदावन घूमने जा रहे है. तो यहां पर इन जगहों पर जाना न भूंले
दिल्ली से आप आसानी से ट्रेन से मात्र 4 घंटे में पहुंचा जा सकता है. यहां से लगभग हर 1 से 2 घंटे में ट्रेनें उपलब्ध है.
सबसे पहले आप मथुरा में कृष्णजन्म भूमि देखने जाए. यहां आपको आकर्षक गुफा में घूमने को मिलेगा
वृंदावन का प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर राजस्थानी शैली में बना है. मंदिर में भगवान कृष्ण की छवि बच्चे के रूप में है.
यह मंदिर भगवान कृष्ण के अवतार रंगनाथ जी को समर्पित है. यहां भगवान कृष्ण दूल्हे के रूप में मौजूद है.
साल 2001 में बना ये मंदिर वर्तमान में फेमस मंदरों में से एक है. यहां पर आए दिन लाखों भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
मथुरा का द्वारिकाधीश मंदिर नगर के राजाधिराज बाज़ार में स्थित है. हर साल लाखों श्रृद्धालु सोने–चाँदी के हिंडोले देखने यहां आते हैं.