भगवान की कमजोरी पर जया किशोरी ने क्या कहा?

Padma Shree Shubham
Mar 20, 2024

अपनी बात रखी

भगवान की भी एक कमजोरी है, इसे लेकर जानीमानी कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने अपनी बात रखी.

रोते हुए नहीं देख सकते हैं

जया किशोरी कहती हैं कि भगवान की एक कमजोरी है कि वो अपने भक्त को रोते हुए नहीं देख सकते हैं.

चौपाई के जरिए

श्री राम चरितमानस के सुन्दरकाण्ड में दिए एक चौपाई के जरिए जया किशोरी ने समझाने की कोशिश की.

चौपाई का अंश

चौपाई का अंश है - सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं। जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं॥

भक्त

जया किशोरी ने समझाया कि भगवान ये कहते हैं कि यदि भगवान को भक्त बुलाता है, यदि वो कहे- हे प्रभु, मैं आपका हूं, आप मेरे हो. भक्त के ऐसा कहने पर भगवान कृपा करते हैं.

प्रभु

जया किशोरी ने कहा- व्यक्ति चाहे कितने ही पाप कर चुका हो जब वो प्रभु को अपना मान ले तो परमात्मा से उसका संबंध तुरंत स्थापित हो सकता है.

जन्मों के करोड़ों पाप

जया किशोरी ने आगे समझाया कि व्यक्ति के जन्मों के करोड़ों पाप भगवान नष्ट करते हैं.

यज्ञ या पूजा

यहां पर गौर करें कि चौपाई के अंश में भगवान को पाने के लिए यज्ञ या पूजा जैसी बात नहीं की गई है. भगवान को अपना मानना है कि बस भगवान आपको स्वीकार कर लेते हैं.

कमजोरी

जया किशोरी की इस बात पर एक यूजर ने रिप्लाई किया और कहा-'यह कमजोरी नहीं, महा दया दृष्टि है.

VIEW ALL

Read Next Story