उत्तराखंड के इस रहस्यमई मंदिर में मां की मूर्ति बदलती है अपना रूप, इस नवरात्रि आप भी करें दर्शन

Sandeep Bhardwaj
Mar 19, 2024

Maa Dhari Devi Temple

देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में अनेक मंदिर हैं, इन्ही में से एक है मां धारी देवी मंदिर

Maa Dhari Devi Temple

मां धारी देवी मंदिर उत्तराखंड के श्रीनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Alaknanda

माता का यह मंदिर अलकनंदा नदी के ऊपर बना है. पल के माध्यम से मंदिर तक जाया जाता है.

माता की मूर्ति सुबह में एक कन्या की तरह दिखती है, फिर दोपहर में युवती और शाम को एक बूढ़ी महिला की तरह नजर आती है.

धारी देवी काली माता के रूप में पूजी जाती है. कुछ जानकर मानते हैं यह द्वापर युग से यहीं बसी हुई हैं, जबकि लोकमान्यताओं में इससे जुडी अलग अलग कहानियां हैं.

मां धारी उत्तराखंड के चारधाम की रक्षा करती हैं. इनको पहाड़ों और तीर्थयात्रियों की रक्षक देवी माना जाता है.

साल 2013 में उनकी मूर्ति को उनके मूल स्थान से हटा दिया गया था, कहते हैं इसी वजह से कुछ ही घंटों बाद उत्तराखंड में भयानक बाढ़ आई थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे.

16 जून 2013 की शाम को हटाया गया था और उसके कुछ ही घंटों बाद राज्य में आपदा आई थी.

धारी देवी के दो भाग हैं, उनके शरीर का ऊपरी हिस्सा धारी देवी मंदिर में प्रकट हुआ, जबकि निचला हिस्सा कालीमठ मंदिर में प्रकट हुआ

यहां माता की मूर्ति के ऊपर छत नहीं है, मान्यता है कि मां धारी को खुले आसमान के ही नीचे पूजा जाता है.

यह जानकारी स्थानीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story