लखनऊ से देहरादून का सफर आसान हो गया है. दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन का चलाई जा रही है.
गढ़वाल के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जिनको इस वंदे भारत का फायदा मिलेगा.
लखनऊ देहरादून वंदे भारत का स्टॉपेज अब नजीबाबाद जंक्शन पर भी होगा. इससे गढ़वाल के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
इसको लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पत्र लिखकर सांसद अनिल बलूनी को जानकारी दी है.
अनिल बलूनी ने स्टॉपेज मंजूर होने के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है.
लखनऊ से सुबह 05:15 बजे निकलती है और बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार होते हुए दोपहर में 1.35 बजे देहरादून पहुंचती है.
वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से 14:25 बजे रवाना होती है और लखनऊ जं. रात 10:40 बजे पहुंचती है.
यह वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है. इसमें 8 कोच हैं.
वंदे भारत में देहरादून से लखनऊ तक चेयरकार का किराया 1,480 रुपये है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,715 रुपये है.