यूपी के एक और शहर को वंदे भारत का तोहफा, पांच शहरों से होगा कनेक्ट

Shailjakant Mishra
Nov 21, 2024

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत

लखनऊ से देहरादून का सफर आसान हो गया है. दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन का चलाई जा रही है.

गढ़वाल के यात्रियों को फायदा

गढ़वाल के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जिनको इस वंदे भारत का फायदा मिलेगा.

नजीबाबाद में स्टॉप

लखनऊ देहरादून वंदे भारत का स्टॉपेज अब नजीबाबाद जंक्शन पर भी होगा. इससे गढ़वाल के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

पत्र लिखकर जानकारी

इसको लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पत्र लिखकर सांसद अनिल बलूनी को जानकारी दी है.

सांसद ने जताया आभार

अनिल बलूनी ने स्टॉपेज मंजूर होने के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है.

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत रुट

लखनऊ से सुबह 05:15 बजे निकलती है और बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार होते हुए दोपहर में 1.35 बजे देहरादून पहुंचती है.

वापसी

वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से 14:25 बजे रवाना होती है और लखनऊ जं. रात 10:40 बजे पहुंचती है.

6 दिन चलती

यह वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है. इसमें 8 कोच हैं.

कितना किराया

वंदे भारत में देहरादून से लखनऊ तक चेयरकार का किराया 1,480 रुपये है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,715 रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story