बुलंदशहर से बस 4 घंटे दूर ये जगह, झील-झरनों और गुफा के साथ शानदार सनसेट प्वाइंट

Pradeep Kumar Raghav
Nov 21, 2024

पटना जलप्रपात

लक्ष्मण झूला से करीब 6 किलोमीटर दूर पटना गांव के पास स्थित यह झरना प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा पेश करता है. भीड़भाड़ से दूर, यह जगह शांति और सुकून की तलाश करने वालों के लिए आदर्श स्थान है.

क्यार्की सूर्यास्त पॉइंट

नीरगढ़ झरने के पास स्थित यह पॉइंट ऋषिकेश के खूबसूरत सूर्यास्त का गवाह बनने के लिए जाना जाता है. ऊंची पहाड़ी पर स्थित इस स्थान से सूर्यास्त का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है.

बीटल्स आश्रम

गंगा नदी के किनारे स्थित यह ऐतिहासिक आश्रम चौरासी कुटिया के नाम से भी जाना जाता है. महर्षि महेश योगी द्वारा स्थापित यह स्थान ध्यान और योग के लिए मशहूर है, और पर्यटकों को मानसिक शांति का अनुभव कराता है.

रिवर राफ्टिंग

एडवेंचर के शौकीनों के लिए ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का अनुभव बेहद खास है. गंगा की तेज धारा पर राफ्टिंग करना रोमांचक और यादगार अनुभव प्रदान करता है.

लक्ष्मण झूला

गंगा नदी पर बने इस ऐतिहासिक झूले की उम्र करीब 89 साल है. शाम के समय यहां का वातावरण बेहद आकर्षक होता है और इसे घूमने आए पर्यटकों के लिए यह एक मुख्य आकर्षण है.

त्रिवेणी घाट गंगा आरती

त्रिवेणी घाट पर रोजाना शाम 6 से 7 बजे के बीच होने वाली गंगा आरती का अनुभव दिव्यता और आध्यात्मिकता से भरपूर है. इस महा आरती को देखने हजारों श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं.

राम झूला

शिवानंद और स्वर्ग आश्रम को जोड़ने वाला यह पुल गंगा नदी के ऊपर बना है. इसे 'शिवानंद झूला' भी कहा जाता है. यहां से ऋषिकेश का शानदार दृश्य देखने को मिलता है.

कुंजापुरी सूर्योदय

कुंजापुरी ट्रेक से सूर्योदय का मनोरम नजारा बेहद लुभावना होता है. यहां से हिमालय, गंगा और दून घाटी का अद्भुत दृश्य आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बना देता है.

वशिष्ठ गुफा

गंगा के किनारे स्थित यह गुफा ऋषियों की ध्यानस्थली रही है. सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर 3 बजे से शाम 6 बजे तक खुलने वाली यह जगह शांति और आध्यात्मिकता का अनोखा अनुभव देती है.

भूतनाथ मंदिर

यह अनोखा मंदिर बिना सीमेंट के निर्माण का उदाहरण है. इसे भूतों द्वारा रातोंरात बनाए जाने की कहानी इसे रहस्यमयी और आकर्षक बनाती है, और यह हर पर्यटक के लिए एक खास अनुभव है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story