यूपी में बन रहा कलियुग के अवतार कल्कि का मंदिर, न स्टील न लोहा, राम मंदिर जैसा ऊंचा शिखर

Subodh Anand Gargya
Nov 21, 2024

पीएम ने रखी थी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी थी.

अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम

मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं.

विष्णु का 10वां अवतार

भगवान कल्कि को प्रभु विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है.

अनोखा मंदिर

संभल में बनने जा रहे श्री कल्कि धाम को विश्‍व का सबसे अनोखा मंदिर कहा जा रहा है.

10 अलग-अलग गर्भगृह

इस मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के लिए 10 अलग-अलग गर्भगृह होंगे.

पांच एकड़ में

श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा. 

गुलाबी पत्थरों से निर्माण

इस मंदिर का निर्माण गुलाबी पत्थरों से होगा.

शिखर की ऊंचाई 108 फीट

मंदिर का निर्माण 11 फीट  ऊंचे चबूतरे पर होगा, इसके शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगा.

कहीं भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं

मंदिर में 68 तीर्थों की स्थापना होगी, जबकि कहीं भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story