नदियों पर बने पुल तो आपने खूब देखे होंगे लेकिन यूपी के कासगंज में स्थित एक पुल अजूबे से कम नहीं है.
ब्रिटिशकालीन इस पुल की बनावट को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इस पुल के ऊपर से हजारा नहर बहती है जबकि नीचे काली नदी बहती है.
इस पुल और नहर के बीच में सुरंग कोठरियों का निर्माण भी किया गया है. जिसके अंदर से लोग एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा सकते हैं.
इस पुल की लंबाई करीब 1300 फीट से ज्यादा है, जिसे बनाने में चार साल का समय लगा था. पुल का निर्माण 1885 से 89 के बीच किया गया.
इसे आयरलैंड की कार्क यूनिवर्सिटी के इंजीनियर और ब्रिटिश काल के निर्माण विभाग ने मिलकर तैयार कराया था.
काली नदी से इसकी पुल की ऊंचाई 100 फुट के करीब है. इस अनोखे नजारे को लोग टकटकी लगाकर देखते हैं.
पुल बनने का फायदा आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को मिला. इसके चलते पानी की समस्या दूर हुई.
पुल को कई शिक्षण संस्थानों ने सिलेबस में भी जगह दी है. जिससे बच्चे इंजीनियरिंग की नायाब स्किल से रूबरू हो सकें.