मथुरा के मंदिरों का यमुना से दर्शन कराएगा क्रूज, कृष्ण भक्तों को नायाब तोहफा

Sumit Tiwari
Apr 02, 2024

गंगा क्रूज की तरह

मथुरा-वृंदावन घूमने के लिए अब यमुना में वाराणसी के गंगा क्रूज की तरह क्रूज चलाया जा रहा है.

गरूड़

क्रूज को वृंदावन के केशीघाट पर यमुना में मंगलवार को उतार दिया है, इस क्रूज का नाम गरूड़ रखा गया है.

प्राचीन घाट और मंदिर

इस क्रूज कर सवार होकर आप वृंदावन से मथुरा तक प्राचीन घाटों का भ्रमण कर सकते है.

क्रूज में सुविधाएं

यमुना में क्रूज इस पर यात्री सफर के साथ पार्टियां भी आयोजित कर सकेंगे. वहीं यात्रियों के लिए जलपान की सुविधा भी इस क्रूज में उपलब्ध होगी

14 किमी का सफर

ये क्रूज (Cruise)मथुरा और वृंदावन के बीच का 14 किलोमीटर का सफर तय करेगा.

130 लोग

इस क्रूज में लगभग एक बार में 130 लोग सवार हो सकते है.

स्टीमर

यमुना में क्रूज चलने के बाद यहां पर स्टीमर चलाने की भी योजना बनाई गई है.

किराया

इस क्रूज का किराया कई श्रेणियों के हिसाब से 5 हजार से 25 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है.

VIEW ALL

Read Next Story