मथुरा-वृंदावन घूमने के लिए अब यमुना में वाराणसी के गंगा क्रूज की तरह क्रूज चलाया जा रहा है.
क्रूज को वृंदावन के केशीघाट पर यमुना में मंगलवार को उतार दिया है, इस क्रूज का नाम गरूड़ रखा गया है.
इस क्रूज कर सवार होकर आप वृंदावन से मथुरा तक प्राचीन घाटों का भ्रमण कर सकते है.
यमुना में क्रूज इस पर यात्री सफर के साथ पार्टियां भी आयोजित कर सकेंगे. वहीं यात्रियों के लिए जलपान की सुविधा भी इस क्रूज में उपलब्ध होगी
ये क्रूज (Cruise)मथुरा और वृंदावन के बीच का 14 किलोमीटर का सफर तय करेगा.
इस क्रूज में लगभग एक बार में 130 लोग सवार हो सकते है.
यमुना में क्रूज चलने के बाद यहां पर स्टीमर चलाने की भी योजना बनाई गई है.
इस क्रूज का किराया कई श्रेणियों के हिसाब से 5 हजार से 25 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है.