रमजान के पाक महीने की शुरूआत 12 मार्च से हो चुकी है. इस पूरे महीने में रोजेदार 12 से 13 घंटे का उपवास बिना पानी के रखते है.
आज हम कुछ ऐसे ही फूड के बारे में जानेंगे जो सहरी के दौरान खाएंगे तो दिनभर एनर्जी रहेंगी.
सहरी में दूध के साथ बादाम, अखरोट जैसे नट्स और अंजीर, किशमिश, खजूर आदि ले सकते हैं, इससे प्यास कम लगेगी और आप एक्टिव महसूस करेंगे
रमजान के महीने में गर्मी की शूरूआत हो जाती है. इसलिए सहरी में ज्यादा से ज्यादा से पानी से भरपूर फलों को खाए
हरी सब्जियां में जरूरी पोषक तत्व शामिल होते हैं, सहरी में हरी सब्जियां शामिल करें, इससे शरीर को दिन के लिए ताकत मिलेगी
सहरी में दही और कच्चे पनीर का भी इस्तमाल कर सकते है. गर्मियों में ये आपकी सेहत के साथ पूरे दिन एनर्जी भी देगा.
सहरी में एनर्जी के लिए आप चना और राजमा की चाट बनाकर खाएं, इसमें आयरन, मैग्नीशियम, प्रोटीन, और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
सहरी में एनर्जी के लिए अंडा का सेवन कर सकते है. अंडे में प्रोटीन, विटामिन-बी, फैट्स, विटामिन-डी, आयरन भरपूर मात्रा में रहते है.
सहरी में आप पानी में रातभर भिगोने के बाद सुबह भीगी हुई खुबानी भी खा सकते हैं. इसमें फाइबर होता है जिससे भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
रमजाम में सहरी के दौरा रोजेदार खजूर का भी सेवन करते है. यह भी पूरे दिन एनर्जी बनाए रखते है.