इस होली राशि के अनुसार चुनें अबीर और गुलाल, जानें किस रंग से होली खेलना रहेगा शुभ

Zee News Desk
Mar 15, 2024

फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली

हिंदू पंचाग के अनुसार होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. साल 2024 में रंगों का त्योहार होली 25 मार्च के दिन पड़ रहा है. होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा.

राशियों के अनुसार रंग

ज्योतिष में सारी राशियों के लिए रंग बताए गए हैं, जिनके अनुसार ही रंग से होली खेलना शुभ होगा. इस बार आप अपनी राशि के अनुसार रंगों का चयन कर त्यौहार मनाएंगे तो पूरे साल आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा.

मेष राशि

मेष राशि चक्र की पहली राशि है मेष, इस राशि के लोग लाल रंग, लाल फूल और लाल रंग का तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दे सकते हैं.

वृष राशि

इस राशि के लोगों को हल्के रंग के फूलों की होली खेलनी चाहिए.ये जातक चमकीले व बिना केमिकल वाले रंगों का प्रयोग करना है.

मिथुन राशि

इन राशि के स्वामी बुध है. मिथुन राशि के लोगों को हरे रंग से होली खेलनी चाहिए, लेकिन रंग खेलने में हर्बल रंगों का प्रयोग करें.

कर्क राशि

कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा हैं. इन जातकों को बहुत हल्के रंग का प्रयोग करना है.

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए लकी रंग नारंगी है. इन लोगों को नारंगी, पीले या लाल रंग से होली खेलनी चाहिए.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को होली के लिए आपके हल्के हरे रंग का प्रयोग करना है. जिन रंगों से कोई रोग या एलर्जी होती है, ऐसी होली न खेलें.

तुला राशि

तुला राशि होली के रंग खेलते समय शालीनता बनाकर रखनी होगी. हल्के रंग इस्तेमाल करें. रंग खेलने के बाद रसीली मिठाई, रसमलाई आदि खिलाएं.

वृश्चिक राशि

इस राशि के लोग होली खेलने में गंदा पानी एक दूसरे पर कतई न डालें. ये जातक हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहने और लाल और गुलाबी रंग का प्रयोग करें.

धनु राशि

धनु राशि के स्वामी गुरु हैं. इस होली धनु राशि वाले लोग पीले रंग का प्रयोग करें. शालीनता से होली खेलें.

मकर राशि

मकर राशि के स्वामी शनि हैं ये जातके बैगनी, पीले रंग के फूल या गुलाल से ऊंचे स्थान से लोगों पर पुष्प वर्षा कर होली खेलें.

कुंभ राशि

इसके स्वामी भी शनि हैं. कुंभ राशि के लोग नीले और बैगनी रंग से होली खेलना शुभ होगा.

मीन राशि

इन राशि वालों के लिए पीले और लाल शुभ रहेगा. आप इन रंगों से होली खेल सकते हैं. बड़ों को चंदन का तिलक लगा सकते हैं और अन्य लोगों को पीले रंग से टीका करके गले मिले

Disclaimer:

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story