बुंदेलखंड में बसती है एक और अयोध्या, राजा राम का महल देखना है तो ज़रूर जाइए

Sumit Tiwari
Mar 14, 2024

बु्ंदेलखंड की अयोध्या

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्तिथ छोटा सा कस्बा ओरछा बु्ंदेलखंड की अयोध्या कहा जाता है.

राजा रा्म

मान्यता है कि भगवान राम अयोध्या में बाल रूप में और ओरछा में राजा के रूप में निवास करते है.

ओरछा

आइए जानते है ओरछा में और शहर के आस-पास की फेमस घूमने की जगहों के बारें में

ओरछा का किला

सदियों बाद भी सीना ताने खड़ा यह विशाल किला अपने आप में अद्भुत है. यह किला बुंदेलखंड के राजाओं की वीरता की कहानी आज भी सुनाता है.

जहांगीर महल

जहांगीर महल बुंदेलखंडी वास्तुकला का नायाब नमूना है. इसके खुले गलियारे, पत्थरों वाली जालियां, वास्तुशिल्प और दीवारों पर की गई कलाकृति, जानवरों की मूर्तियां जैसे कई हुनर देखे जा सकते हैं.

शीश महल

ओरछा में स्थित शीश महल पुराने समय की कलाकारी की उत्कृष्ठता का नमूना है. इस महल का आर्किटेक्‍चर देखने लायक है.

छतरियां

बेतवा नदी के किनारे कंचन घाट पर कई छतरियां बनी हुई हैं, जो बुंदेलखंड के शासकों के वैभव की निशानी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story