उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्तिथ छोटा सा कस्बा ओरछा बु्ंदेलखंड की अयोध्या कहा जाता है.
मान्यता है कि भगवान राम अयोध्या में बाल रूप में और ओरछा में राजा के रूप में निवास करते है.
आइए जानते है ओरछा में और शहर के आस-पास की फेमस घूमने की जगहों के बारें में
सदियों बाद भी सीना ताने खड़ा यह विशाल किला अपने आप में अद्भुत है. यह किला बुंदेलखंड के राजाओं की वीरता की कहानी आज भी सुनाता है.
जहांगीर महल बुंदेलखंडी वास्तुकला का नायाब नमूना है. इसके खुले गलियारे, पत्थरों वाली जालियां, वास्तुशिल्प और दीवारों पर की गई कलाकृति, जानवरों की मूर्तियां जैसे कई हुनर देखे जा सकते हैं.
ओरछा में स्थित शीश महल पुराने समय की कलाकारी की उत्कृष्ठता का नमूना है. इस महल का आर्किटेक्चर देखने लायक है.
बेतवा नदी के किनारे कंचन घाट पर कई छतरियां बनी हुई हैं, जो बुंदेलखंड के शासकों के वैभव की निशानी हैं.