रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. इनकी कृपा से ही व्यक्ति को जीवन में सुख, समृद्धि और मान सम्मान मिलता है.
रविवार को सूर्य देव की पूजा करने का विधान है. सूर्य की अच्छी स्थिति की वजह से व्यक्ति का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है.
सूर्य देव को प्रसन्न करने और कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत करने के लिए रविवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए.
जीवन में सुख-समृद्धि और यश पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं.
रविवार के दिन सुबह नहाकर सूर्य देवता को अर्घ्य जरूर दें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.
अपने घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए और उसकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद उस यंत्र को संभालकर मन्दिर में ही रखें.
अगर आप लेखन कार्य में विशेष लाभ चाहते हैं, तो रविवार के दिन किसी ब्राह्मण को उनकी जरूरत की कोई चीज दान करें.
संतान के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं, तो रविवार के दिन अपनी संतान के हाथों से किसी जरूरतमंद को काले कंबल का दान कराएं.
रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लाकर उस पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर इस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से भी सारी मनोकामना पूरी होती है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.