धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ लोगों को भूल से भी होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. इसका उन पर कुछ गलत असर पड़ सकता है.
इस साल होली 25 मार्च, दिन सोमवार को मनाई जाएगीऔर होलिका दहन 24 मार्च, दिन रविवार को होगा.
हिंदू धर्म के अनुसार, होलिका नाम की एक राक्षसी प्रह्लाद को जलाना चाहती थी,भगवान विष्णु ने होलिका का वध किया और अपने परम भक्त प्रह्लाद को बचाया. इसलिए होलिका दहन किया जाता है.
कहा जाता है कुछ लोगों को होलिका दहन नहीं देखना चाहिए, यह बात धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं से जुड़ी हुई है.
होलिका दहन के दौरान नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है, गर्भवती महिलाओं को नकारात्मक ऊर्जा से बचाना चाहिए उन्हें होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.
नन्हे बच्चों को भी होलिका दहन नहीं देखना चाहिए, होलिका के आस पास नकारत्मक ऊर्जा होती है.
शादी के बाद की पहली होली के दौरान होलिका दहन नहीं देखना चाहिए, इससे सुख-सौभाग्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
ऐसी भी मान्यता है कि मासिक धर्म वाली महिलाओं को होलिका दहन से दूर रहना चाहिए.
सांस और अस्थमा जैसे रोगों के मरीजों को होलिका दहन से दूर रहना चाहिए. धुआं और भीड़भाड़ उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.
जिनकी कुंडली में दोष हो, उन्हें होलिका दहन देखने से पहले ज्योतिषी से सलाह लेनी चाहिए.
धार्मिक कारणों से, नकारात्मक ऊर्जा से बचना माना जाता है, वैज्ञानिक कारणों से, धुएं और भीड़भाड़ से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
यहां दी गई जानकारी जन सामान्य को जागरूक करने के लिए इंटरनेट से ली गई है. ZEE NEWS दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता. किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.