दही वड़ा और दाल कचौड़ी, होली पर ये नमकीन डिश करेगी कमाल

Amitesh Pandey
Mar 23, 2024

Holi 2024

होली से पहले घरों में पकवान बनने लगे हैं. इस होली आपभी अपने रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को गुजिया के अलावा अन्‍य स्‍वादिष्‍ट पकवान खिला सकते हैं. ये पकवान बहुत कम समय में बनाकर मेहमानों को परोस सकते हैं. तो आइये जानते हैं वे कौन से स्‍वादिष्‍ट पकवान हैं?.

गुजिया

होली पर घर आए मेहमान को सबसे पहले गुजिया दे दिया जाता है. ऐसे में वह कई बार गुजिया खाने से इनकार भी कर देता है.

नमकीन चूड़ा

इस होली आप गुजिया के अलावा नमकीन चूड़ा भी बना सकते हैं. मीठा खाकर ऊब चुके लोग कई नमकीन मांग लेते हैं. ऐसे में नमकीन चूड़ा बेहतर विकल्‍प हो सकता है.

दही वड़ा

साथ ही दही वड़ा भी बेहतर विकल्‍प हो सकता है. दही वड़ा सर्व करने पर कोई खाने से इनकार भी नहीं करेगा और पहले से खाया सभी खाना पचा भी देगा.

जलेबी

होली पर घर आए मेहमानों को गुजिया के अलावा मीठे में गरमा-गर्म जलेबी भी दे सकते हैं. जलेबी गुजिया के अलावा मीठे में बेहतर विकल्‍प हो सकता है.

दाल कचौड़ी

होली पर चटपटी मूंग की दाल की कचौड़ी भी बना सकते हैं. स्‍वादिष्‍ट कचौड़ी आपके खाने में चार चांद लगा देंगी.

ठंडई

होली है तो ठंडई का सेवन जरूरी है. होली खेल कर थक जाने पर एक गिलास ठंडई का सेवन करने से ये आपको तरोताजा रखेगी.

पकौड़े

वहीं, शाम को घर आए मेहमानों को स्‍नैक में पकौड़े ऑफर कर सकते हैं. चाय के साथ पकौड़े कोई भी खाने से मना भी नहीं करेगा.

मालपुआ

होली पर घरों में मालपुआ भी बेहतर विकल्‍प हो सकता है. मेहमानों को पालपुआ खिलाकर इस होली को यादगार बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story