नए साल में महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के 25 प्रमुख शहरों की कनेक्टिविटी शुरू होने वाली है.
प्रयागराज एयरपोर्ट जल्द ही यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट बनने वाला है, जहां 6 एयरोब्रिज की सुविधा होगी. यह घोषणा राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री ने की है.
हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटर की संख्या 11 से बढ़ाकर 42 कर दी जाएगी.
इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और तेजी से सेवा मिलेगी. एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाने के लिए चल रहे विस्तार कार्य के तहत अब रोज 2 हजार यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा.
महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से हवाई सेवा में विस्तार किया जा रहा है. ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो.
श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए अब स्पाइसजेट भी अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है. अब तक प्रयागराज से अकासा, इंडिगो और एलायंस एयर की उड़ानें संचालित होती थीं.
अब चौथी कंपनी स्पाइसजेट भी अपनी सेवा के जरिए श्रद्धालुओं को दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई तक की यात्रा का विकल्प देगी.
चार महानगरों के लिए 12 जनवरी से 28 फरवरी तक कंपनी विमान सेवा का संचालन करेगी. स्पाइसजेट ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
स्पाइसजेट एकमात्र ऐसी एयरलाइन है, जो अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच नॉनस्टॉप उड़ानें पेश कर रही है. जिससे गुजरात के तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी. कुंभ 2019 में स्पाइसजेट ने अपनी सेवाएं दी थी.
मौजूदा वक्त में एलाइंस एयर की दिल्ली, बिलासपुर, अकासा की मुंबई, इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और बेंगलुरू के लिए विमान सेवा संचालित की जा रही है.
8 जनवरी से इंडिगो अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है. वहीं एलाइंस एयर 10 जनवरी से गुवाहाटी, कोलकाता, देहरादून, जबलपुर, चंडीगढ़ और जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी.
एलाइंस एयर इन शहरों के साथ दिल्ली और भुवनेश्वर के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करेगी. अब स्पाइस जेट दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के अलावा अहमदाबाद की 12 जनवरी से फ्लाइट सेवा शुरू कर रही है.
प्रयागराज से इंदौर, भोपाल, चेन्नई, पुणे, गोवा, नागपुर, जम्मू, पटना, गोवा, अयोध्या जैसे शहरों के लिए भी महाकुंभ के दौरान सीधी विमान सेवा शुरू होगी.