शर्ट में पीछे की ओर क्यों लगा होता है लूप, क्या आप भी करते है फैशन समझने की भूल

Shailjakant Mishra
Dec 23, 2024

अनजान चीजें

नजरों के सामने कई ऐसी चीजें आती हैं, जिनको सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.

शर्ट के पीछे लूप

अगर आपने कभी गौर किया हो तो देखा होगा तो देखा होगा कि शर्ट के पीछे एक लूप होता है.

क्या मतलब

किन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसका क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं....

फैशन ट्रेंड नहीं?

शर्ट्स के पीछे लूप को हम फैशन ट्रेंड समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इसका खास महत्व होता है.

ये था असली काम

जब लोगों के पास कपड़ों को सही से रखने के लिए अलमारी वॉर्डरोब या हैंगर्स का विकल्प नहीं होता था. तब ये काम आते थे.

बड़े काम की चीज

लूप की मदद से शर्ट को हुक पर टांगा जा सकता था. साथ ही कपड़ों पर रिंकल्स भी नहीं पड़ते थे.

किसने की खोज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्ट में लगे इन लूप को नाविकों की खोज माना जाता है.

हुक पर टांगना

कहा जाता है कि जहाज में काम करने वाले क्रू मेंबर्स और नाविक जो शर्ट पहनते थे, उसे बदलते समय जहाज में बने हुक पर टांग देते थे.

ये भी कहा जाता

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1960 में 'बटन डाउन शर्ट' ब्रांड ने शर्ट में लूप की शुरुआत की थी.

फैशन का हिस्सा

खास मकसद के लिए लगाए गए ये लूप बाद में फैशन का हिस्सा बन गए. लेकिन इनकी असल वजह से आज भी लोग कम वाकिफ हैं.

VIEW ALL

Read Next Story