प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आरंभ हो चुका है, सोमवार को संगम नोज पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा. पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे.
श्रद्धालु, महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर ठंड और कोहरा भी आस्था पर भारी नहीं पड़ सका.
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व यानी पौष पूर्णिमा के पर 3 बजे से ही लोग जुटने लगे और सुबह 8:00 बजे तक करीब 40 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई.
वहीं, पौष पूर्णिमा के पहले यानी रविवार को करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाई थी.
बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ ही पुरुषों और महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने महाकुंभ में आगकर संगम में स्नान किया.
ध्यान दें कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के आगमन और संगम में स्नान करने का अनुमान है.
शनिवार को संगम में 33 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान किया.
यहां सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही. जल पुलिस, एनडीआरएफ से लेकर अन्य एजेंसियों की तैनाती की गई. घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग जैसे अन्य सुरक्षा उपाय लागू है.
महाकुंभ से ठीक एक दिन पहले प्रयागराज में ठंड और बढ़ गई. हल्की से मध्यम बारिश और बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दिया लेकिन लोगों का आना जारी है.