आज 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है और ये 26 फरवरी तक चलेगा.
अगर आप भी इस साल महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे है तो जानें से पहले ये जरूर जान लें कि शाही स्नान में कितनी बार डुबी लगानी चाहिए.
आज सुबह से ही महाकुंभ में कई लाखों श्रद्धालु स्नान कर आस्था की डुबकी लगा चुके है.
महाकुंभ में स्नान को काफी पवित्र माना जाता है. शाही स्नान को काफी प्रमुख माना जाता है.
ऐसे में यदि आप शाही स्नान में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे है तो क्या आप जानते है कि कितनी डुबकी लगाना शुभ माना जाता है.
आइए आपको बताते है कि शाही स्नान में कितनी डुबकी लगाना शुभ होगा.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इंसान को शाही स्नान के दौरान 3 या फिर 5 डुबकी लगानी चाहिए.
दरअसल, तीन डुबकी को आप त्रिदेवों के नाम से समझ सकते है. यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित डुबकी.
वहीं 5 डुबकी यानी तीन त्रिदेवों के नाम की और 2 इष्ट देव के नाम की डुबकी लगानी चाहिए.