यूपी के इस शहर में बनेगा लंदन जैसा सिग्‍नेचर ब्रिज, दिखेगा गंगा किनारे का अद्भुत नजारा

Amitesh Pandey
Jun 23, 2024

Signature Bridge in Varanasi

यूपी के वाराणसी शहर में लंदन जैसा सिग्‍नेचर ब्रिज बनने जा रहा है. वाराणसी जिला प्रशासन ने इसका पूरा खाका खींच लिया है. जल्‍द ही निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा. सिग्‍नेचर ब्रिज से गंगा किनारे बसे पूरे शहर का सुंदर नजारा देख सकेंगे.

सिग्‍नेचर ब्रिज

दरअसल, वाराणसी के राजघाट पर सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण होना प्रस्‍तावित है.

दो समितियां

इससे पहले दो समितियां बनेंगी. एक ट्रैफिक प्लानिंग के लिए और दूसरी यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए बनेगी.

जल्‍द निर्माण

वाराणसी कमिश्‍नर ने बैठक कर जल्‍द निर्माण शुरू करने का आदेश दे दिया है.

लोगों को दिक्‍कत न हो

निर्माण से पहले शहर में रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा. ताकि ट्रैफ‍िक को लेकर दिक्‍कत न हो.

यातायात विभाग

वाराणसी के कमिश्नर ने यातायात विभाग को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.

डायवर्जन

कमिश्नर ने बताया कि सिग्नचेर ब्रिज के निर्माण के दौरान वृहद रूट डायवर्जन करना होगा.

ये होगा रूट प्‍लान

वाराणसी से मुगलसराय जाने वाले वाहनों को बीएचयू, सामने घाट पुल से गुजारना होगा.

आने वाले वाहन

वहीं, उधर से आने वाले वाहनों को भी इसी रूट पर लाना होगा.

बीएचयू में भीड़

इससे सामने घाट समेत बीएचयू लंका गेट पर भी यातायात काफी बढ़ जाएगा.

लंबा काम चलेगा

सिग्‍नेचर ब्रिज का निर्माण करने में समय लगेगा. इतने दिनों तक डायवर्जन सफल रहे, इस पर काम किया जा रहा है.

अगले सप्‍ताह निरीक्षण

अगले सप्ताह तक सभी विभागों के अफसर स्थलीय निरीक्षण करेंगे. ताकि जल्‍द काम शुरू किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर

इस काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story