यूपी के वाराणसी शहर में लंदन जैसा सिग्नेचर ब्रिज बनने जा रहा है. वाराणसी जिला प्रशासन ने इसका पूरा खाका खींच लिया है. जल्द ही निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा. सिग्नेचर ब्रिज से गंगा किनारे बसे पूरे शहर का सुंदर नजारा देख सकेंगे.
दरअसल, वाराणसी के राजघाट पर सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण होना प्रस्तावित है.
इससे पहले दो समितियां बनेंगी. एक ट्रैफिक प्लानिंग के लिए और दूसरी यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए बनेगी.
वाराणसी कमिश्नर ने बैठक कर जल्द निर्माण शुरू करने का आदेश दे दिया है.
निर्माण से पहले शहर में रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा. ताकि ट्रैफिक को लेकर दिक्कत न हो.
वाराणसी के कमिश्नर ने यातायात विभाग को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.
कमिश्नर ने बताया कि सिग्नचेर ब्रिज के निर्माण के दौरान वृहद रूट डायवर्जन करना होगा.
वाराणसी से मुगलसराय जाने वाले वाहनों को बीएचयू, सामने घाट पुल से गुजारना होगा.
वहीं, उधर से आने वाले वाहनों को भी इसी रूट पर लाना होगा.
इससे सामने घाट समेत बीएचयू लंका गेट पर भी यातायात काफी बढ़ जाएगा.
सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण करने में समय लगेगा. इतने दिनों तक डायवर्जन सफल रहे, इस पर काम किया जा रहा है.
अगले सप्ताह तक सभी विभागों के अफसर स्थलीय निरीक्षण करेंगे. ताकि जल्द काम शुरू किया जा सकेगा.
इस काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.