न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल पूरी तरह से तैयार है. इस बार पहले बार कुछ खास इंतजाम किए गए हैं.
हर साल की तरह इस साल भी माल रोड और अन्य जगहों पर जगमगाती लाइटें लगाई जाएंगी. इसके साथ ही यहां पहली बार माल रोड पर हीटर लगाए जाएंगे.
दरअसल, इन दिनों नैनीताल में अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में सैलानियों को सेलिब्रेशन में परेशानी न हो इसके लिए 31 दिसंबर को माल रोड पर हीटर लगाए जाएंगे.
नैनीताल में माल रोड पर म्यूजिक की भी व्यवस्था है. इस बार का सेलिब्रेशन खास हो इसके लिए होटल एसोसिएशन ने खूब तैयारियां की है.
होटलों में क्रिसमस और नए साल के लिए बुकिंग आने लगी है. इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है.
होटल एसोसिएशन ने शहर के एंट्री पॉइंट्स पर होटलों के नाम और उनके फोन नंबर की लिस्ट लगा दी है ताकि पर्यटक किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बच सकें.
क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के दौरान नैनीताल में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती है. ऐसे में जिन पर्यटकों के होटलों में पार्किंग की सुविधा होती है, उनके वाहनों को शहर में आने की इजाजत दी जाती है.
जो पर्यटक अपने वाहनों से बिना होटल बुकिंग के नैनीताल आते हैं, तो उनके वाहनों को नैनीताल के खुर्पाताल बाईपास और नारायणनगर पार्किंग पर रोका जाता है.
फिर उन्हें शटल के माध्यम से नैनीताल भेजा जाता है. इसके अलावा कैंची धाम के लिए भीमताल, भवाली, मस्जिद तिराहे से शटल चलाई जाती है, जो इस साल भी चलाई जाएगी.