भारत के साथ-साथ अब पूरी दुनिया में दिवाली का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
दिवाली के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों को सजाते हैं. इसके लिए लोग बाजारों में जाकर साज-सजावट का सामान भी खरीदते हैं.
यूपी के कानपुर में है दिवाली के सजावट के लिए सामान खरीदने के लिए सबसे सस्ता बाजार. इसका नाम मूलगंज मार्केट है.
मूलगंज मार्केट में सजावट में यूज होने वाली लाइट्स थोक में मिलती हैं. जिनका इस्तेमाल करने के बाद आप अपने घरों को एक अलग लुक दे सकते हैं.
मूलगंज मार्केट में झालर लाइट्स आपको मात्र 65 रुपये में बेहद सुंदर और खूबसूरत चमचमाती हुई झालर लाइट्स मिलेंगी.
सबसे सस्ते बाजार में आपको बड़े और सुंदर झूमर भी आसानी से मिल सकते हैं. खास बात यह है कि हजार रुपये की कीमत में यहां पर अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन में झूमर मिल सकते हैं.
दिवाली में काफी लोगों को डिस्को लाइट लगाने का शौक होता है. तो उनके लिए भी यहां पर बहुत सारी वैरायटीज में सिर्फ 300 रुपये में आकर्षक लाइट्स मिल जाएंगी.
कानपुर के इस बाजार में आप लोकल ट्रेन, बस, ऑटो या रिक्शा के साथ आप अपने प्राइवेट वाहन से भी आसानी से पहुंच सकते हैं.
बाजार की कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 3-4 किलोमीटर की दूरी है. जिसे स्टेशन से आप ऑटो और अपना वाहन से सिर्फ 15-20 मिनट में तय कर सकते हैं.