यूपी के अलग-अलग शहर किसी न किसी वजह से विशेष महत्व रखते हैं.
यहां कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.
क्या आपको पता है ढोलक-तबले के लिए कौन सा जिला जाना जाता है.
इस जिले का नाम है अमरोहा. जो वाद्य यंत्रों के लिए खास पहचान रखता है.
अमरोहा में खास तरह की ढोलकें भी बनाई जाती हैं.
यहां की ढोलकों को एक जिला एक उत्पाद में शामिल किया गया है.
अमरोहा में करीब 300 ऐसी इकाइयां हैं, जहां ढोलकें बनाई जाती हैं.
बड़े पैमाने पर ढोलक के कारोबार से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है.
अमरोहा में बनी ढोलकों को अन्य जिलों में भी सप्लाई किया जाता है.