ढोलक-तबलों के लिए मशहूर यूपी का ये जिला, विदेशों में भी भारी डिमांड

Shailjakant Mishra
Oct 21, 2024

यूपी शहर पहचान

यूपी के अलग-अलग शहर किसी न किसी वजह से विशेष महत्व रखते हैं.

छिपी चीजें

यहां कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.

कौन सा जिला

क्या आपको पता है ढोलक-तबले के लिए कौन सा जिला जाना जाता है.

क्या नाम

इस जिले का नाम है अमरोहा. जो वाद्य यंत्रों के लिए खास पहचान रखता है.

खास ढोलकें

अमरोहा में खास तरह की ढोलकें भी बनाई जाती हैं.

ओडीओपी में शामिल

यहां की ढोलकों को एक जिला एक उत्पाद में शामिल किया गया है.

300 से ज्यादा इकाइयां

अमरोहा में करीब 300 ऐसी इकाइयां हैं, जहां ढोलकें बनाई जाती हैं.

रोजगार

बड़े पैमाने पर ढोलक के कारोबार से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है.

अन्य जिलों में आपूर्ति

अमरोहा में बनी ढोलकों को अन्य जिलों में भी सप्लाई किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story