मेरठ में भी शानदार 'व्हाइट हाउस', किसान के ढाई एकड़ का हाईटेक बंगला देखने को उमड़ती है भीड़

Pooja Singh
Dec 03, 2024

महल जैसा घर

मेरठ के एक किसान ने खेत में ही अपना आलीशान घर बनवा लिया है. उन्होंने 12 बीघा यानी 2.5 एकड़ में ये घर तैयार करवाया है.

हाईटेक सुविधाएं

महल जैसे इस घर में कुल 16 कमरे हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं. इस घर में सारी हाईटेक सुविधाएं मौजूद हैं.

हरियाली

किसान के इस घर में सुख सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. घर में ही खेती से लेकर फल वाले पेड़ तक लगाए गए हैं.

सोलर प्लेट

बिजली के लिए किसान सोलर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने घर में बड़ा सा स्टोरेज भी बनवाया हुआ है.

खूबसूरत पार्क

टहलने के लिए पार्क भी घर में बनवाया गया है. जिसकी खूबसूरती देख आप भी मंत्र मुग्ध हो जाएंगे.

कितना लगा वक्त?

जानकारी के मुताबिक, इस घर को बनवाने में आठ साल का वक्त लगा है. किसान का यह घर मेरठ के सलाहपुर गांव में है.

कौन है मालिक?

इस आलीशान घर के मालिक का नाम नन्हे प्रधान है. नन्हे प्रधान पांच भाई हैं और चार इसी घर में रहते हैं.

आकर्षण का केंद्र

इस घर का निर्माण किसान के सभी भाईयों ने मिलकर करवाया है, जो अब लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

देखने वालों का तांता

किसान के इस महल जैसे घर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

VIEW ALL

Read Next Story