मेरठ के एक किसान ने खेत में ही अपना आलीशान घर बनवा लिया है. उन्होंने 12 बीघा यानी 2.5 एकड़ में ये घर तैयार करवाया है.
महल जैसे इस घर में कुल 16 कमरे हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं. इस घर में सारी हाईटेक सुविधाएं मौजूद हैं.
किसान के इस घर में सुख सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. घर में ही खेती से लेकर फल वाले पेड़ तक लगाए गए हैं.
बिजली के लिए किसान सोलर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने घर में बड़ा सा स्टोरेज भी बनवाया हुआ है.
टहलने के लिए पार्क भी घर में बनवाया गया है. जिसकी खूबसूरती देख आप भी मंत्र मुग्ध हो जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, इस घर को बनवाने में आठ साल का वक्त लगा है. किसान का यह घर मेरठ के सलाहपुर गांव में है.
इस आलीशान घर के मालिक का नाम नन्हे प्रधान है. नन्हे प्रधान पांच भाई हैं और चार इसी घर में रहते हैं.
इस घर का निर्माण किसान के सभी भाईयों ने मिलकर करवाया है, जो अब लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
किसान के इस महल जैसे घर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.