सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोग घरों में नहाने से लेकर मुंह-हाथ धोने तक गीजर का इस्तेमाल करते हैं.
इलेक्ट्रिक गीजर के साथ-साथ गैस वाले गीजरों की डिमांड भी तेजी के साथ बढ़ी है.
लेकिन गीजर के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ इससे होने वाले हादसों के मामले भी बढ़े हैं.
नहाते समय बेहोश होने से लेकर कई तो ऐसे भी केस सामने आए हैं, जहां लोगों को जान तक गंवानी पड़ी.
ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इनसे बचाव कैसे किया जा सकता है. चलिए आइए जानते हैं.
गीजर को अगले सीजन में इस्तेमाल करने से पहले सर्विस जरूर कराएं. क्योंकि इसमें पाइप भी ब्लॉक हो सकते हैं.
गैस गीजर हमेशा ब्रांडेड खरीदना चाहिए. हर साल सेल भी नई डालनी चाहिए. इस्तेमाल न होने पर सेल निकालकर रख दें.
बाथरूम एकदम बंद न हों. इनमें ऑक्सीजन आने-जाने की सुविधा हो. गैस गीजर से हीट निकलने पर ऑक्सीजन खत्म होती है.
हमेशा आईएसआई मार्क वाला गीजर लगवाएं. गैस गीजर को ऐसी जगह लगवाएं जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो.
पावर बोर्ड को भी ऊंचाई पर लगवाएं, जिससे की इसमें पानी जाने की संभावना न रहे.
इससे अलावा गीजर को जोड़ने के लिए प्लास्टिक पाइप की जगह मेटल पाइप का इस्तेमाल करें. यह मजबूत टिकाऊ होते हैं
हमेशा स्विच ऑन न छोड़ें. टेम्परेचर ज्यादा न रखें. ज्वलनशील चीजों को गीजर से दूर रखें. खाली टैंक के साथ न चलाएं
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके हूबहू इसकी पुष्टि नहीं करता.