मंगलवार के दिन हनुमान जी को जरूर चढ़ाएं ये चीजें, चंद दिनों में पूरी होगी हर मुराद

Apr 02, 2024

मंगलवार के उपाय

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है.इस दिन विधि-विधान से इनकी पूजा की जाती है. लोग हनुमान जी का आशीर्वाद और कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत भी रखते हैं.

हनुमान जी की कृपा

कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर हनुमान अपनी कृपा बरसाते हैं उसके जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं. इसलिए धर्म शास्त्रों में हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा गया है.

विशेष उपाय

ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने का भी विधान है. अगर आप भी अपने जीवन में सुख शांति समृद्धि और उन्नति पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन ये उपाय अवश्य करें. इन उपायों को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

लाल मिर्च का दान

मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करें. लाल मिर्च का दान करने से मंगल दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

राम रक्षा स्तोत्र का पाठ

अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन राम परिवार संग बजरंगबली की पूजा करें. साथ ही पूजा के समय राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इस स्तोत्र के पाठ से साधक के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।

लाल वस्त्र

अगर आप मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान कर लाल वस्त्र धारण करें. इसके पश्चात, विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें. बजरंगबली को लाल रंग बहुत प्रिय है.

सिंदूर

हनुमान जी को मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है. ये हनुमान जी को प्रिय है.

लाल रंग के फल

भगवान हनुमान को लाल रंग के फल और फूल अर्पित करें, साथ ही सिंदूर अर्पित करें. अब अर्पित सिंदूर से अपने माथे पर टीका लगाएं.

उधार

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन उधार नहीं देना चाहिए। अतः भूलकर भी मंगलवार के दिन किसी को उधार न दें और न ही किसी से उधार लें.

बेसन के लड्डू

मंगलवार के दिन बेसन के लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं.

इत्र व गुलाब

मंगलवार शाम के समय हनुमानजी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं. ये हनुमानजी को प्रसन्न करने का ये अचूक उपाय है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story