एक अप्रैल से केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकि है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक यानी 15 दिन चलेगी.
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 से 12 तक की कक्षा के लिए एडमिशन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू किया है.
कक्षा 1 में प्रवेश पाने वाले बच्चों की न्यूनतम आयु सीमा 31 मार्च 2024 तक तय होगी यानी 6 से 8 साल तक के बीच की उम्र के बालक बालिकाओं को ही कक्षा प्रथम में प्रवेश मिल सकेगा.
प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन रखा गया है जिसे केंद्रीय विद्यालय के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से पूरा किया जा सकता है.
वहीं बालवाटिका 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है जो कि ऑफलाइन है, इसमें प्रवेश के लिए केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट से या सीधे स्कूल से भी प्रवेश फॉर्म हासिल कर सकते हैं.
बाल वाटिका 3 में प्रवेश के लिए फॉर्म भरकर स्कूल में जमा करवाए इसके लिए फॉर्म जमा करवाने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 तय की गई है.
बालवाटिका 3 के लिए 31 मार्च 2024 को 5 से 6 साल के बीच की आयु होनी चाहिए.
केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आपको स्कूल वेबसाइट जा सकते हैं जोकि https://khargone.kvs.ac.in है.
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे. जो वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in के जरिए भ सकते हैं.