यूपी के इस शहर में है दुनिया का सबसे पुराना सूर्य मंदिर, देश के हर कोने से आते है पर्यटक

Sumit Tiwari
Mar 17, 2024

सूर्य मंदिर

भारत में कई जगह भगवान सूर्य के कई विशाल मंदिर मौजूद है. जिनका अलग अलग धार्मिक महत्व है.

कोणार्क से पुराना

इनमें एक मध्यप्रदेश से सटे हुए यूपी के जिला महोबा में मौजूद है. कहते है ये मंदिर कोणार्क के सूर्य मंदिर से भी पहले का है.

रहेलिया

महोबा जिला मुख्यालय से थोड़ी ही दूरी पर रहेलिया नामक जगह पर यह सूर्य मंदिर मौजूद है.

850वीं

इतिहासकारों के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण राजा राहुल देव बर्मन ने 850वीं सदी में करवाया था.

पर्यटक

इस ऐतिहासिक मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक खीचें चले आते है.

तालाब के बीच

इस सूर्य मंदिर की खासियत ये है कि ये एक बड़े से तालाब के बीच में बना हुआ है. इसलिए इसका नजारा बहुत ही खूबसूरत रहता है.

बोटिंग का मजा

आप यहां जाकर बोटिंग का मजा भी ले सकते है. यहां रात में लाइट और लेजर शो का भी आयोजन किया जाता है.

शिलाओं पर आकृतियां

मंदिर की शिलाओं पर आकृतियां बनी हुई हैं, वहीं मंदिर के निर्माण में ग्रेनाइट पत्थरों का प्रयोग हुआ है.

मंदिर को तोड़ने की कोशिश

मुगलों द्वारा इस मंदिर को तोड़ने की कई बार कोशिश की गई. मंदिर के टूटे हुए अवशेष अब भी देखने को मिलते है.

VIEW ALL

Read Next Story