भारत में कई जगह भगवान सूर्य के कई विशाल मंदिर मौजूद है. जिनका अलग अलग धार्मिक महत्व है.
इनमें एक मध्यप्रदेश से सटे हुए यूपी के जिला महोबा में मौजूद है. कहते है ये मंदिर कोणार्क के सूर्य मंदिर से भी पहले का है.
महोबा जिला मुख्यालय से थोड़ी ही दूरी पर रहेलिया नामक जगह पर यह सूर्य मंदिर मौजूद है.
इतिहासकारों के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण राजा राहुल देव बर्मन ने 850वीं सदी में करवाया था.
इस ऐतिहासिक मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक खीचें चले आते है.
इस सूर्य मंदिर की खासियत ये है कि ये एक बड़े से तालाब के बीच में बना हुआ है. इसलिए इसका नजारा बहुत ही खूबसूरत रहता है.
आप यहां जाकर बोटिंग का मजा भी ले सकते है. यहां रात में लाइट और लेजर शो का भी आयोजन किया जाता है.
मंदिर की शिलाओं पर आकृतियां बनी हुई हैं, वहीं मंदिर के निर्माण में ग्रेनाइट पत्थरों का प्रयोग हुआ है.
मुगलों द्वारा इस मंदिर को तोड़ने की कई बार कोशिश की गई. मंदिर के टूटे हुए अवशेष अब भी देखने को मिलते है.