जया किशोरी आज कथावचन की अपनी कला और अपने मोटिवेशनल स्पीच से युवाओं की आइकॉन बन चुकी हैं.
जया किशोरी ने अपनी एक स्पीच में प्रेम पर अपनी बात कही. उन्होंने जो कहा इंस्टाग्राम पर उसका वीडियो खूब वायरल हुआ.
प्रेम को और अच्छे से समझने के लिए जया किशोरी ने कृष्णजी की गोपियों का उदाहरण दिया.
कहा था कि यदि किसी ने प्रेम को सबसे अधिक समझा तो वो कोई और नहीं बल्कि कृष्ण जी के आस पास की गोपियों हैं जो लड़ाई झगड़े नहीं होता, केवल प्यार है.
जया किशोरी ने कहा- उनसे मिलने भगवान आएं, वो चाहती हैं पर वो आते नहीं फिर भी भगवान को वो याद करते हुए अपना अपना काम करती हैं. प्रेम का सही अर्थ इन्ही गोपियों ने समझाया.
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने प्यार और प्रेम यानी सच्चा प्यार को लेकर काफी बार बात करती ही रही है. दोनों के बीच का अंतर बताती रही है.
जया किशोरी ने बताया था कि यदि आप अपने जीवन के सभी संबंध हमेशा संजोकर रखना चाह रहे हैं तो तो प्रेम करिए.
जया किशोरी ने आगे कहा कि इसे करने के लिए प्यार और प्रेम के बीच का अंतर आपको समझना होगा.