Voter ID Card Online ऐसे करें डाउनलोड

Padma Shree Shubham
Mar 17, 2024

जरूरी दस्तावेज

भारतीय नागरिकों के लिए एक छोटा सा वोटर आईडी कार्ड ऐसा जरूरी दस्तावेज है जिसके बिना वो वोट नहीं कर सकता है. 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को यह जारी किया जाता है.

सरकारी योजना

Voter ID Card की जरूरत कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जाता है, जिसे अप्लाई करने के लिए Voter Services Portal पर जाना होगा.

जरूरी डिटेल

होमपेज पर ‘Sign up’ टॉप राइट में जाकर करें, जहां कुछ जरूरी डिटेल भरना होगा. पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा इसके लिए लॉगिन mobile number, password, captcha के अलावा OTP डालें.

न्यू रजिस्ट्रेशन फोर जनरल इलेक्टर्स

‘Fill Form 6’ आपके सामने होगा जिसे क्लिक करें, न्यू रजिस्ट्रेशन फोर जनरल इलेक्टर्स पर यहां क्लिक करें. फॉर्म 6 में अपने डॉक्युमेंट अपलोड करें और सबमिट करें.

Services Portal

Voter ID Card Online डाउनलोड करने के लिए Services Portal पर जाएं और ‘Login’ पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालें.

E-EPIC Download’

मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को ‘Verify & Login’ करना होगा. ‘E-EPIC Download’ टैब पर यहां क्लिक करें. ‘EPIC No’ नंबर सेलेक्ट करें.

EPIC नंबर

EPIC नंबर भरे और स्टेट सेलेक्ट करें. अब वोटर आईडी कार्ड की डिटेल आ जाएगी. सेंड ओटीपी करके इसे भरे फिर आगे बढ़ जाएं.

Download e-EPIC

अब आपके स्क्रिन के सामने ‘Download e-EPIC’ का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा. आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पास है.

VIEW ALL

Read Next Story