हर मां बाप का सपना होता है कि केंद्रीय विद्यालय (kendriya vidyalaya) में अपने बच्चों को पढ़ाए.
भारत में केंद्रीय विद्यालयों का अलग ही क्रेज है. हो भी क्यों न? एक तो ये देश के टॉप स्कूलों में गिने जाते हैं.
देश में टोटल 1223 केंद्रीय विद्यालय मौजूद हैं. विदेश में भी कुल 3 केन्द्रीय विद्यालय हैं.
आज हम जानेंगे कि केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन किन-किन कोटे में मिलता है, और हम कैसे इसका फायदा ले सकते है.
ये केंद्रीय विद्यालय के स्टाफ के लिए आरक्षित रहता है. इस कोटे के तहत सिर्फ विद्यालय स्टॉफ के बच्चे एडविशन ले सकते है.
केंद्रीय विद्यालय में यह कोटा माता पिता की एकलौती बेटी के लिए है.
इस कोटे के तहत केंद्र सरकार के संगठनों और निकायों के कर्मचारियों के बच्चों के लिए होता है.
इस कोटे के तहत केंद्रीय विद्यालय में रक्षा कार्मिकों के बच्चों को एडमिशन लिए है.
इस कोटे का लाभ स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों के बच्चों को मिलता है.
यह कोटा विदेशी नागरिकों, अनिवासी भारतीयों, भारतीय मूल के व्यक्तियों और भारत के विदेशी नागरिकों के बच्चों के लिए होता है.