देवभूमि उत्तराखंड में ऐसी कई जगहें हैं, जहां एक बार जाने के बाद वापिस लौटने का मन नहीं करता. यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है.
अक्सर लोगों को मसूरी, नैनीताल औली या फिर रानीखेत जैसी जगहों पर घूमने जाने का मन करता है, लेकिन उत्तराखंड में एक ऐसी जगह भी है. जहां जाकर आप कश्मीर भूल जाएंगे.
वो जगह कोई और नहीं बल्कि खिर्सू है. जहां कि मनमोहक बर्फबारी और हसीन वादियों को देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और वहां बार-बार जाने का प्लान बनाएंगे.
यहां हम आपको खिर्सू की उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. आइए जानते हैं
चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ खिर्सू पार्क में चार चांद लगाने का काम करते हैं. जब सर्दियों में यहां बर्फबारी होती है तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है.
देवलगढ़ रोड उन चुनिंदा जगहों में है, जहां घूमने के बाद आप उत्तराखंड की अन्य जगहों को भूल जाएंगे. ये एक धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ आकर्षण का भी केंद्र है. बर्फबारी के समय हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है.
पहाड़ के सबसे टॉप पॉइंट पर मौजूद कंडोलिया टेम्पल बेहद ही खूबसूरत जगह है. मंदिर के आसपास हरे-भरे जंगल, सफेद बर्फ से ढके पहाड़ और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
खिर्सू में आप घूमने के साथ-साथ कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप ट्रैकिंग कर सकते हैं. बर्फबारी में स्नो राइड का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.
यहां सेब के बागान भी हैं, जहां आप अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा आप नेचर वॉल का भी आनंद उठा सकते हैं.
इसकी एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.